विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 5,000 रुपए रिश्वत लेता ए.एस.आई. जुझार सिंह रंगे हाथों काबू  

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई गई ज़ीरो टॉलरेंस नीति के मद्देनजऱ पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के विरुद्ध चलाई मुहिम के दौरान आज जि़ला रूपनगर के थाना नूरपुर बेदी में तैनात ए.एस.आई. जुझार सिंह को 5,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

High BP का Ayurvedic इलाज

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि दोषी ए.एस.आई. जुझार सिंह को बरजिन्दर सिंह निवासी गाँव मटौर, श्री आनन्दपुर साहिब की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। अधिक विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर दोष लगाया है कि एक पुलिस केस में ज़ब्त की गई अपनी गाड़ी की थाने से सपुरदगी लेने के बदले उक्त मुलजिम ए.एस.आई. उससे 10,000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा था।

अब नहीं होंगे आप मोटापे से परेशान, महीनो में पता चलेगा अंतर

उसने यह भी दोष लगाया कि ए.एस.आई. जुझार सिंह पहले ही रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 5,000 रुपए ले चुका है और अब उसकी गाड़ी छोडऩे के लिए और 5000 रुपए की माँग कर रहा है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत सम्बन्धी तथ्यों और सबूतों की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ए.एस.आई. जुझार सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से दूसरी किस्त के तौर पर 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

बुर्का नहीं पहनने पर पत्नी की हत्या, जहाज को बम्ब से उड़ने की धमकी

इस सम्बन्धी भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अधीन विजीलैंस ब्यूरो के थाना उडऩ दस्ता-1 पंजाब, एस.ए.एस. नगर में एफ.आई.आर नं. 16 तारीख़ 30-09-2022 के अंतर्गत उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

LEAVE A REPLY