विजीलैंस ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेता शिक्षा विभाग का कर्मचारी रंगे हाथों दबोचा

चंडीगढ़, 21 जुलाई:
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने जि़ला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) के कार्यालय एस.ए.एस नगर में तैनात जूनियर सहायक प्रितपाल सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।

हाई ब्लड प्रेशर, शूगर, मोटापा सब छूमंतर Dr. Amar Singh Azad और Dr. khadar Vali

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कर्मचारी को शिकायतकर्ता करमजीत सिंह, ई.टी.टी अध्यापक, जि़ला एस.ए.एस नगर की शिकायत पर पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसके निलंबन के समय के दौरान भत्तों के बकाए की अदायगी करने के बदले उक्त कर्मचारी द्वारा कुल बकाए के 40 प्रतिशत हिस्से की बतौर रिश्वत के तौर पर माँग की गई है।
विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी जूनियर सहायक को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना एस.ए.एस नगर में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY