लुधियाना का रूप बदलने वाले 11494 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट जारी: मुख्य सचिव

चण्डीगढ़/लुधियाना, 7 अगस्त:

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के औद्योगिक केंद्र के तौर पर जाने जाते शहर लुधियाना को स्मार्ट और अत्याधुनिक शहर में बदलने के उद्देश्य से 11493.89 करोड़ रुपए के बुनियादी ढांचे के विकास प्रोजैक्ट चलाए जा रहे हैं। यह खुलासा मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने शनिवार को लुधियाना में किया।

पंजाब के इस खिलाड़ी ने दागा था दूसरा गोल, घर पर लगा लोगों का तांता, देखें तस्वीरें

वह जि़ला प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग दौरान चल रहे प्रमुख विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा ले रहे थे। उन्होंने बताया कि 3,383.89 करोड़ रुपए की लागत से 24 घंटे नहरी पानी की सप्लाई देने वाला प्रोजैक्ट चलाया जा रहा है, जिसके लिए ज़मीन की पहचान कर ली गई है और 38 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ज़मीन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अगस्त, 2021 तक पूरी हो जानी चाहिए।

बाढ़ में फंसे गृह मंत्री, ऐसे निकाला बाहर, वीडियो आई सामने

श्रीमती महाजन ने कहा कि 5700 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे नये राष्ट्रीय राजमार्गों: दिल्ली-कटरा ऐक्सप्रैसवे, तलवंडी भाई से फिऱोज़पुर को 4-लेन बनाने, लुधियाना-तलवंडी एन.एच-95, खरड़-लुधियाना और लाढोवाल बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया इस साल 15 अक्तूबर तक मुकम्मल की जाये।

सबसे अच्छा दोस्त है … Chanakya Niti

श्रीमती महाजन ने कहा कि लुधियाना से गुजऱते बुढ्ढा नाला के प्रदूषण से लोगों को राहत देने के लिए 650 करोड़ रुपए की लागत से बुढ्ढा नाला के कायाकल्प का काम ज़ोरों पर चल रहा है और यह प्रोजैक्ट अगले साल दिसंबर तक पूरा हो जायेगा।

उन्होंने आगे बताया कि हलवारा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण अगले साल जनवरी तक मुकम्मल हो जायेगा, जिससे भारत के मैनचेस्टर के तौर पर जाने जाते औद्योगिक शहर लुधियाना के हवाई संपर्क में सुधार होगा और इसके निष्कर्ष के तौर पर जि़ले में निवेश और नौकरियों के मौके भी बढ़ेंगे।

मुख्य सचिव ने आशा अभिव्यक्ति कि औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने और नौकरियाँ पैदा करने के लिए गाँव धनानसू में हाई-टेक साइकिल वैली अगले साल फरवरी तक पूरी तरह चालू हो जायेगा। इस वैली में प्रमुख कंपनियाँ जैसे कि हीरो साईकल्स, आदित्य बिरला ग्रुप और जे.के. पेपर लिमिटेड काम करेंगी। हीरो साईकल्स ने विशेष रूप में ई-बाइक और प्रीमियम बाइक के उत्पादन और सालाना 4 मिलियन साइकिल उत्पादन सामर्थ्य वाली सहायक यूनिट स्थापित की है। इसी तरह आदित्य बिरला ग्रुप ने भी हाई-टेक वैली में लगभग 1,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।

श्रीमती महाजन ने बताया कि गाँव बुर्ज हरी सिंह (रायकोट) और लुधियाना शहर के जमालपुर क्षेत्र में दो नये सरकारी डिग्री कॉलेज बनाए रहे हैं और दोनों इस साल अक्तूबर तक मुकम्मल हो जाएंगे। उन्होंने धांद्रा क्लस्टर रूरबन मिशन के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए की लागत से शहरों के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 35 प्रोजैक्ट और 2.34 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न गाँवों में 17 पंचायत घरों के निर्माण सम्बन्धी प्रोजैक्ट भी अक्तूबर तक मुकम्मल किये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि 12 करोड़ रुपए की लागत से जि़ले के 57 गाँवों के छप्पड़ों के विकास का काम भी अक्तूबर तक मुकम्मल किया जाये।

डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर कुमार शर्मा ने मुख्य सचिव को बताया कि 57 में से 31 छप्पड़ों के विकास का काम पहले ही मुकम्मल हो चुका है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट विलेज अभियान के अंतर्गत 200 करोड़ रुपए की लागत से 3353 विकास कार्य पूरे ज़ोर-शोर के साथ चल रहे हैं और अक्तूबर तक मुकम्मल भी हो जाएंगे हैं।

मुख्य सचिव ने बताया कि मुल्लांपुर दाखा, रायकोट और खन्ना में क्रमवार 5 करोड़, 3.87 करोड़ और 3.73 करोड़ रुपए की लागत से नये बस अड्डे बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि रायकोट, समराला और खन्ना में क्रमवार 31 करोड़ रुपए, 23 करोड़ रुपए और 124 करोड़ रुपए की लागत से जलापूर्ति और सिवरेज स्कीम मुहैया करवाने के प्रोजैक्ट इस साल 31 दिसंबर तक मुकम्मल किये जाएँ।

मुख्य सचिव ने आगे कहा कि पक्खोवाल रोड पर 123 करोड़ रुपए की लागत से लंबे समय से प्रतीक्षा किए जा रहे इंटीग्रेटड रेल ओवर ब्रिज और रेल अंडर ब्रिज प्रोजैक्ट का निर्माण पूरे ज़ोरों पर है और यह प्रोजैक्ट जल्दी ही पूरा हो जायेगा।

मुख्य सचिव ने आगे कहा कि लुधियाना नगर निगम द्वारा बिल्डिंग प्लान, वाटर चार्जिस और प्रॉपर्टी टैक्स से रिकार्ड राजस्व जुटाया है और उन्होंने विकास कार्यों के लिए 170 करोड़ रुपए के टैंडर आमंत्रित करने पर भी संतोष जताया।

जि़ला अधिकारियों को सभी विकास प्रोजेक्टों को निर्धारित समय में मुकम्मल करने का निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने जिले में राजस्व वसूली का जायज़ा भी लिया और अधिकारियों को इसमें तेज़ी लाने के निर्देश दिए।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY