रीजनल स्पाइनल इंजरीज़ सैंटर की गवर्निंग बॉडी की 3 सालों बाद हुई मीटिंग

चंडीगढ़: रीजनल स्पाइनल इंजरीज़ सैंटर, मोहाली की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब के मंत्री डॉ. बलजीत कौर की अध्यक्षता अधीन हुई। कोविड-19 महामारी के कारण यह मीटिंग 3 सालों बाद की गई है।
क्या भारत को plastic से मिलेगी आजादी ?
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत पिछले कई सालों से बजट के तौर पर 2 करोड़ रुपए अलॉट किये जा रहे थे परन्तु मौजूदा वित्तीय साल 2022-23 दौरान यह रकम 2 करोड़ रुपए से बढ़ा कर 10.73 करोड़ रुपए कर दी गई है। गवर्निंग बॉडी ने कैपिटल हैड में से 10.73 करोड़ रुपए और रोज़मर्रा के खर्चे के लिए ग्रांट- इन-एड में से 2 करोड़ रुपए के फंडों को मंज़ूरी दी है।
क्या आप खाते हैं Vitamin-D की गोलियां? तुरंत कर दें बंद, शरीर को होते हैं ये बड़े नुकसान
कैबिनेट मंत्री ने आऊटसोरसड के ज़रिये काम कर रहे कर्मचारियों के वेतनों में पहले ही विस्तार कर दिया है, जिसकी प्रस्तावना प्रोजैक्ट डायरैक्टर-कम-मैंबर सचिव द्वारा की गई थी। यह भी फ़ैसला किया गया कि लोक निर्माण विभाग ( बी. एंड. आर.) से आई. सी. यू., हाई डिपैंडैंसी यूनिट और 11 प्राईवेट रूम जल्द लेकर उसका तुरंत उद्घाटन किया जाये। ऊपरी मंजिल की निर्माण योजना को भी मंज़ूरी दे दी गई है।
अब नहीं होगा किसी को Cancer, जड़ से होगा ख़त्म || Dr. Biswaroop Roy Chowdhury
प्रोजैक्ट डायरैक्टर ने रीजनल स्पाइनल इंजरीज़ सैंटर की प्रगति संबंधी विस्तार के साथ बताते हुये कहा कि इस सैंटर में इन्डोर और आउटडोर मरीजों की देखभाल की जा रही है। अब तक लगभग 5 लाख मरीजों को इलाज मुहैया करवाया जा चुका है और इसके साथ ही 6000 से अधिक मरीजों की रीढ़ की हड्डी का सफलतापूर्वक आपरेशन भी किया जा चुका है।
दर्द खुद एक इलाज है रोग नहीं, कैसे करें दूर || Dr. Brajendra Arya ||
मीटिंग में डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा, अतिरिक्त वित्त सचिव, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं, पी. जी. आई. के डायरैक्टर की तरफ़ से डॉ. विपन कौशल मैडीकल सुपरडैंट, कर्नल गुरकीरत सिंह डायरैक्टर पैरापलजिया सैंटर फॉर आम्र्ड फोर्सिस, मोहाली और प्रोजैक्ट डायरैक्टर रीजनल स्पाइनल इंजरीज़ सैंटर, मोहाली समेत अतिरिक्त डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा और डिप्टी डायरैक्टर, आर. एस. आई. सी., मोहाली शामिल हुए।
khulasa news ka : बिश्नोई की पेशी, कोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार ने किया ऐलान #lawrencebishnoi
आर. एस. आई. सी. के मैंबर सचिव डॉ. राज बहादुर जो बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ सायंसिज़, फरीदकोट के वाइस चांसलर भी हैं, ने सभी सदस्यों और चेयरपरसन का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY