राज्य में खऱीद प्रक्रिया के पहले दिन 3,590 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद-आशु

चंडीगढ़, 28 सितम्बर:

पंजाब राज्य में आज धान की खऱीद के पहले दिन सरकारी एजेंसियों द्वारा 3,590 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है। यह खऱीद प्रक्रिया राज्य के 10 जि़लों में की गई है। जिनमें धान की आमद शुरू हो गई थी।

किसानों ने विधायक का किया घेराव, नहीं जाने दिया बाहर किया गेट बंद
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने बताया कि खऱीद प्रक्रिया के पहले दिन राज्य की मंडियों में 3,531 मीट्रिक टन धान की फ़सल सरकारी एजेंसियों द्वारा और 59 मीट्रिक टन मिलरज़ द्वारा खऱीदा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के दस जि़लों की 98 मंडियों में खऱीद प्रक्रिया के पहले दिन 22,040 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है।

मोटापा खत्म करने के लिए सिर्फ तीन चीजों को बदलें #DrVijata
खाद्य मंत्री ने किसानों से अपील की कि वह धान की फ़सल को सुखा कर ही मंडियों में लेकर आएं।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY