राज्य को हरियाली भरपूर बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में आगे आना शुभ संकेत : लाल चंद कटारूचक्क

गुरदासपुर केशोपुर छम्ब वैटलैंड को विकसित करने के दिए निर्देश

वन मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग

चंडीगढ़/ मोहाली: पंजाब में वन अधीन क्षेत्रफल में विस्तार करने और इसको हरियाली भरपूर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से सहृदय यत्न किये जा रहे हैं जिसके निष्कर्ष के तौर पर लोग बड़ी संख्या में इस नेक काम में योगदान डालने के लिए आगे आ रहे हैं। यह विचार मोहाली के सैक्टर- 68 स्थित वन कंपलैक्स में एक मीटिंग के दौरान विभागीय कामकाज और योजनाओं की समीक्षा करते हुए राज्य के वन और वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने प्रकट किये।
फिर शुरू हुआ किसान आंदोलन, यूपी से शिमला तक हंगामाकैदी के साथ जेल में हुआ गलत काम !
इस मौके पर उन्होंने गुरदासपुर केशोपुर छम्ब में स्थित वैटलैंड, जहाँ कि हर साल बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं, को विकसित किये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने होशियारपुर में लकड़ मंडी को भी विकसित किये जाने के लिए कहा जिससे किसानों और सरकार के दरमियान सीधा संपर्क हो और निजी लोगों के हाथों किसानों की लूट न हो।
बीमारियों को दूर रखने के अलावा, देता है स्वाद यह पत्ता ! || plants || herbs || medicinals ||
इस मौके पर मंत्री के ध्यान में यह लाया गया कि शहीद भगत सिंह हरियाली लहर के अंतर्गत 51 लाख से अधिक पौधे बाँटे जाने का लक्ष्य है जिसमें से 35 लाख पौधों की बाँट की जा चुकी है। इसी तरह पनकैंपा स्कीम के अंतर्गत 47 लाख पौधे बाँटे जाने का लक्ष्य है जिसमें से 39.5 लाख पौधे बाँटे जा चुके हैं। गुरू नानक बग़ीची योजना सम्बन्धी श्री कटारूचक्क के ध्यान में यह लाया गया कि इस योजना के अंतर्गत जापान की मियांवाकी किस्म के पौधों के द्वारा राज्य के 94 स्थानों पर छोटे जंगल स्थापित किये जाने का लक्ष्य है जिनमें से 36 स्थानों पर यह काम सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इसी तरह ही पंजाब भर में 16905 त्रिवैणियां स्थापित किये जाने का लक्ष्य है जिनमें से 6463 त्रिवैणियां स्थापित की जा चुकीं हैं।
इतने काबा खुले घूमने पर भी क्यों नहीं फैलती कोई बीमारी “रहस्य रोमांच” || karni mata ||
मंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य के चिड़ियाघरों और उनमें रखे गए जानवरों की अच्छी तरह संभाल की जाये क्योंकि वातावरण का संतुलन बनाई रखने के लिए वन्य जीवों की संभाल बहुत ज़रूरी है। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त कमिशनर (वन विभाग) राज़ी पी. श्रीवासतवा ने विभागीय अधिकारियों को विभाग से सम्बन्धित योजनाएँ सभ्यक ढंग से पूरा करने के लिए काम में तेज़ी लाने और गुणवत्ता का ख़ास ध्यान रखने के लिए कहा।
Casual और Simple Outfit को कैसे करें अपग्रेड।
इस मौके पर दूसरों के इलावा सचिव (वन विभाग) चंद्र गेंद, सचिव (वन और वन्य जीव) इन्दु मल्होत्रा, प्रमुख मुख्य वनपाल रमाकांत मिश्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY