राजपुरा की कोरोना पॉजिटिव महिला का देहांत, अंतिम संस्कार किया

-कोविड -19 पॉजिटिव पारिवारिक सदस्यों के अस्पताल में दाखिल होने के कारण जिला प्रशासन ने करवाया अंतिम संस्कार
श्राजपुरा, पटियाला, 27 अप्रैलः राजपुरा की कोरोना पॉजिटिव 62 वर्षीय महिला कमलेश रानी पत्नी श्री नारायण दास का आज पटियाला के सरकारी रजिन्दरा अस्पताल में ईलाज दौरान देहांत हो गया। उनकी मृतक देह का अंतिम संस्कार जिला पटियाला प्रशासन की तरफ से राजपुरा के ईस्लामपुर (आनंद नगर) के शमशान घाट में पूरे धार्मिक रीति रिवाजों मुताबिक करवाया गया।

घर बैठे इम्युनिटी बढ़ाने का सबसे सरल तरीका जान लें…|| immunity ||
मृतका के बाकी पारिवारिक मैंबर कोविड -19 पॉजिटिव होने के कारण वे भी सरकारी राजिन्दरा अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन हैं, जिसके चलते महिला की मृतक देह को अग्नि उनके भाँजे श्री सुनील कुमार ने दिखाई।

क्या आपका बच्चा कुछ नया सीखने में देर करता है!
कमलेश रानी के अंतिम संस्कार के अवसर पर डिप्टी कमिश्नर पटियाला श्री कुमार अमित की तरफ से पहुँचे जिला लोक संपर्क अफसर स. इशविन्दर सिंह ग्रेवाल, एस.डी.एम. राजपुरा श्री टी बैनिथ की तरफ से तहसीलदार श्री हरसिमरन सिंह, डी.एस.पी. राजपुरा श्री अकाशदीप सिंह औलख, ए.पी.आर.ओ. स. हरदीप सिंह, पटवार यूनियन के जिला प्रधान पटवारी श्री गुरमुख सिंह, पटवारी हरपाल सिंह सहित थाना सीटी राजपुरा के इंचार्ज एस.आई. स. बलविन्दर सिंह और ए.पी. जैन अस्पताल की मौर्चरी में सेवा निभा रहे कर्मचारी श्री कुलविन्दर सिंह समेत राजिन्दरा अस्पताल की मौर्चरी के मार्शल भरपूर सिंह और बलविन्दर, जो कि मृतक देह पटियाला से ले कर पहुँचे थे, ने पूरी करवाई। इस दौरान नगर कौंसिल राजपुरा के प्रधान श्री नरिन्दर शास्त्री, एस.एम.ओ. डा. जग्पाल इन्द्र सिंह और डा. नरेश बांसल भी उपस्थित रहे।

कोरोना से भी खतरनाक है ये वायरस ! कहां जाओगे भागकर… || Dr Amar Singh Azad ||

LEAVE A REPLY