मेडिकल कॉलेज पटियाला और फरीदकोट में डॉक्टरों की 25-25 सीटें बढ़ाने के आदेश

मेडिकल कॉलेज होशियारपुर, कपूरथला और संगरूर में आगामी शैक्षिक वर्ष में शुरू होंगी क्लासें: चेतन सिंह जोड़ेमाजरा

मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों के कामकाज में और सुधार लाने के आदेश

चंडीगढ़: स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

होंठों पर गुलाबी रंगत बनी रहने के लिए क्या करें || beauty tips || beauty girls || lips ||

आज यहां चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कामकाज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री स. चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला और सरकारी मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में डाक्टरों की 25-25 सीटें बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

कौनसे कानून आपकी सहायता करेंगे अगर हो जाए कोई दुर्घटना

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिया की मेडिकल कॉलेज होशियारपुर, कपूरथला और संगरूर में आगामी शैक्षिक वर्ष से क्लासें शुरू कर दी जाएं।

पंजाबी के नाम पर डाक टिकट जारी बुरा फंसा बिश्नोई, कोर्ट का फ़ैसला बड़े नेता का आत्म समर्पण

मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों के कामकाज में और अधिक सुधार लाने के आदेश देते हुए उन्होंने कहा की लोगों को मानक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को यकीनी बनाया जाये और लोगों को किसी भी किस्म की परेशानी न होने दी जाये।

जल्द हो शादी इसके लिए करें … || Acharya Komal Goyal ||

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों को मुफ्त दवाएं जल्द उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

LEAVE A REPLY