मुख्य मंत्री की तरफ से गेहूँ खरीद कार्याें का जायजा लेने तैनात किए आई.ए.एस. अधिकारियांे की टीम ने पटियाला जिले की मंडियों का दौरा किया

-पटियाला जिले में गेहूँ की खरीद प्रक्रिया पर तसल्ली का प्रकट की
-अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास विशवाजीत खन्ना और पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव रवि भक्त पटियाला पहंुचे
-खरीदी गेहूँ की लिफ्टिंग में तेजी लाई जायेगीः विशवाजीत खन्ना
-राजपुरा और पटियाला अनाज मंडियों में गेहूँ की खरीद का जायजा, आढ़तियों और किसानों से की चर्चा
पटियाला, 28 अप्रैलः पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से विभिन्न जिलों में मंडियों का दौरा करके खरीद कार्याें का जायजा लेने तैनात किए सीनियर आई.ए.एस. अधिकारियों ने आज पटियाला जिले की मंडियों का दौरा करके मंडियों में आढ़तियों सहित किसानों के साथ भी चर्चा की है।

कोरोना से भी खतरनाक है ये वायरस ! कहां जाओगे भागकर… || Dr Amar Singh Azad ||
पटियाला और राजपुरा की अनाज मंडियों में कोरोना वायरस के चलते पूरे एहतियात के साथ चल रही गेहूँ की खरीद के प्रबंधों पर तसल्ली प्रकट करते हुए राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास श्री विशवाजीत खन्ना ने कहा कि खरीदी जा रही गेहूँ की लिफ्टिंग में और तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं। इस अवसर पर  उनके साथ पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव श्री रवि भक्त भी उपस्थित रहे।

हल्दी, गिलोय और लहसुन के आगे आखिर हार ही गया चीन का राक्षस…
श्री खन्ना ने यहाँ की बैठक दौरान पटियाला के डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित से जिले की मंडियों में जारी गेहूँ की खरीद प्रक्रिया बारे विस्तार में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि मंडियों में भीड़ भाड़ रोकने के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की विशेष पहल पर पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई पास प्रणाली को सख्ती के साथ लागू किया जाए।

कैंसर से बचाव करती है यह साधारण सी सब्ज़ी
श्री विशवाजीत खन्ना ने कहा कि मुख्य मंत्री के आदेशों पर वे राज्य रबी के मंडीकरण सीजन 2020 -21 दौरान चल रहे खरीद कार्याें का जमीन स्तर पर जा कर पता लगाने के लिए आज पटियाला पहुँचे हैं और 30 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट मुख्य मंत्री को सौंपेंगे।
श्री खन्ना ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए कर्फ्यू दौरान किसानों को जारी पास प्रणाली सहित मंडियों में गाँव अनुसार क्रमवार पहुँच रही गेहूँ, उपज की खरीद, बारदाना, मजदूरों, लिफ्टिंग आदि के प्रबंधों के अलावा गेहूँ की गुणवत्ता और कोविड -19 प्रोटोकोल की पालना के अंतर्गत सामाजिक दूरी, सैनेटाईजेशन आदि बारे आज पटियाला जिले का जायजा लिया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास विशवाजीत खन्ना ने बताया कि करोनावायरस के फैलाव को रोकनो के लिए राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई सेहत एडवाइजरी के मद्देनजर चरणबद्ध तरीके से गेहूँ लाने के बावजूद अब तक मनोनीत पंजाब भर के 4100 खरीद केन्द्रों के लिए किसानों को आढतियों के माध्यम से 7.13 लाख पास जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की मंडियों में खुशहाली के रक्षक जीओजी और पुलिस मुलाजिम भी निर्विघ्न खरीद कार्याें के अलावा सभी पक्षों की सफाई और सुरक्षा को यकीनी बनाने में ड्यूटी निभा रहे हैं।
पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव श्री रवि भक्त ने कहा कि मंडियों में इस बार कोरोना वायरस के मद्देनजर किसानों और मजदूरों के लिए खास प्रबंध किये गए हैं, जिसमें पीने वाले पानी, हाथ धोने के लिए साबुन आदि सहित सैनेटाईजेशन शामिल है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश हैं कि मंडियों में किसानों को कोई मुश्किल ना पेश आने दी जाए।
इस अवसर पर जिला खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति कंट्रोलर श्री हरशरणजीत सिंह, मंडी बोर्ड के डिप्टी जनरल मैनेजर मंडी बोर्ड गुरभजन सिंह औलख, जिला मंडी अफसर श्रीमती भजन कौर, पनसप के डी.एम. प्रवीण जैन, वेयरहाऊस के डी.एम. केवल कृष्ण, मार्कफैड के डी.एम. विनोद कुमार, एफ.सी.आई. के डी.एम. अकाश कुमार, डी.डी.एम.ओ. मंडी बोर्ड जसपाल सिंह घुम्मण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY