मुख्यमंत्री ने खेत मज़दूरों की 10 प्रतिशत राशि सहित नरमे का प्रति एकड़ मुआवज़ा 13,200 से बढ़ाकर 18,700 रुपए किया

चंडीगढ़:बी.के.यू. (उग्राहाँ) की माँग को स्वीकार करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुलाबी सूंडी के हमले के कारण बर्बाद हुई नरमे की फ़सल के लिए मुआवज़े की प्रति एकड़ राशि 13,200 से बढ़ाकर 18,700 रुपए कर दी है जिसमें से मुआवज़े की राशि का 10 फीसदी खेत मज़दूरों को राहत के तौर पर दिया जायेगा।
ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री ने दक्षिणी पंजाब की मालवा पट्टी के नरमा काश्तकारों के लिए मुआवज़े की मौजूदा राशि को प्रति एकड़ 12000 रुपए से बढ़ाकर 17,000 रुपए करने का ऐलान किया था। उन्होंने मुआवज़े के उपरोक्त मापदण्डों के अलावा कपास चुगने वाले खेत मज़दूरों को भी 10 फीसदी राहत देने का ऐलान किया। परिणामस्वरूप खेत मज़दूरों /कपास चुगने वालों को भी अब पहले के 1200 रुपए प्रति एकड़ की जगह अब 1700 रुपए प्रति एकड़ मिलेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 5000 रुपए प्रति एकड़ की बढ़ी हुई राहत राशि राज्य सरकार द्वारा किसानों को जल्द ही अदा कर दी जायेगी और इस राशि का 10 प्रतिशत खेत मज़दूरों को अदा किया जायेगा।बीकेयू उग्राहाँ के प्रमुख जोगिन्द्र सिंह उग्राहाँ ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसानों और मज़दूरों को यह आवश्यक राहत मिलने से उनको हुए आर्थिक नुकसान को पूरा करने में बड़ी मदद करेगी।

LEAVE A REPLY