मुख्यमंत्री द्वारा वैटर्न एथलीट मान कौर के देहांत पर दु:ख का प्रगटावा

चंडीगढ़, 31 जुलाई:

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को वैटर्न एथलीट मान कौर (105) के देहांत पर दु:ख का प्रगटावा किया है, जिनका डेराबस्सी के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया। वह कैंसर का इलाज करा रहे थे और अपने पीछे दो पुत्र और एक बेटी छोड़ गए हैं।

भारी बारिश से टूटा रेलवे पुल, सभी ट्रेनों के समय में परिवर्तन

अपने शौक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, ’’मुझे माता मान कौर के देहांत के बारे जान कर बहुत दु:ख हुआ है, जिन्होंने 93 साल की आयु में एथलेटिक्स के क्षेत्र में कदम रखा और देश के लिए प्राप्तियाँ करते हुए प्रत्येक के लिए एक आदर्श बन गए।’’

देखते ही देखते पूरी सड़क हुई गायब हिमाचल जाने वाले जरूर देखें

मुख्यमंत्री ने दु:खी पारिवार, सगे-संबंधियों और दोस्तों के साथ दुख सांझा करते परमात्मा के आगे दिवंगत आत्मा की आत्मिक शान्ति और पीछे परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने की अरदास की।

CM Arvind kejriwal || live

जि़क्रयोग्य है कि माता मान कौर के नाम 100 साल से अधिक आयु वर्ग में चार विश्व रिकार्ड दर्ज थे और उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 35 पदक जीते थे। उनको राष्ट्रपति के द्वारा ‘नारी शक्ति पुरुस्कार’ प्रदान किया गया था।

-Nav Gill 

LEAVE A REPLY