मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब सचिवालय क्रिकेट क्लब चंडीगढ़ की अधिकारित जर्सी लांच

मौजूदा प्राप्तियों के लिए क्लब के कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुये उनको भविष्य के प्रयासों के लिए किया उत्साहित

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यहाँ अपने दफ़्तर में पंजाब सिवल सचिवालय क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ की अधिकारित जर्सी लांच की। हाल ही में हुए टूर्नामैंटों के दौरान सफलताओं के लिए क्लब के कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुये मुख्यमंत्री ने खेल के क्षेत्र में राज्य की पुरानी शान को बहाल करने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि राज्य की तरफ से इस दिशा की तरफ पहले ही ठोस यत्न किये जा रहे हैं।

स्वस्थ रहना है तो गेंहू को खाना छोड़ना पड़ेगा।

भगवंत मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार की तरफ से गाँव स्तर पर जहाँ से नयी प्रतिभा पैदा होती है, नये स्टेडियम बनाने के लिए पहले ही खेल के बजट में विस्तार किया है जबकि अब तक इसको नजरअन्दाज किया गया था। 29 अगस्त से शुरू किये खेल मेले ’खेडां वतन पंजाब दियां’ के बारे बात करते हुये उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि यह खेल खिलाड़ियों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा की तरफ ले जाकर राज्ये में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देंगे।

सिर्फ पूजन में ही नहीं बल्कि कपूर कई समस्याओं से भी राहत दिलाता है।

क्लब के कार्यकर्ताओं को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उत्साहित करते हुये मुख्यमंत्री ने क्लब को हर तरह के सहयोग का वायदा किया। ज़िक्रयोग्य है कि क्लब की अधिकारित जर्सी को आरियन ग्रुप आफ कॉलजिज़, राजपुरा की तरफ से स्पांसर किया गया है। इस मौके पर दूसरों के इलावा क्लब के प्रधान सतीश चंद्र, सीनियर मीत प्रधान गुरप्रीत सिंह, आरियन ग्रुप आफ कॉलजिज़ के चेयरमैन डा. अंशु कटारिया उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY