मुख्यमंत्री के निर्देशों पर नौजवानों को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए पंजाब कौशल विकास मिशन द्वारा महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ समझौता सहीबद्ध

पहलकदमी का उद्देश्य रोज़गार के नये आयाम कायम करने के लिए अधिक से अधिक नौजवानों को हुनरमंद बनाना

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अधिक से अधिक नौजवानों को तकनीकी शिक्षा देकर हुनरमंद बनाने सम्बन्धी मुहिम को जारी रखते हुये पंजाब कौशल विकास मिशन की तरफ से आज क्षेत्र के विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण मुहैया करवाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा (स्वराज डिवीज़न) के साथ समझौता सहीबद्ध किया गया।

‘Monkey Pox’ से हो जाए सावधान, जान लें लक्षण और बचाव के ये उपाय

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये रोज़गार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के सचिव कुमार राहुल ने कहा कि यह समझौता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमटिड ( स्वराज डिवीज़न) की कॉर्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी (सी. एस. आर.) पहलकदमी के अंतर्गत प्रोजैक्ट ’हुनर’ के हिस्से के तौर पर किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रोजैक्ट रोज़ी-रोटी के अधिक से अधिक मौके पैदा करने के मकसद से क्षेत्र के नौजवानों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह प्रयास नौजवानों के लिए रोज़गार के नये आयाम कायम करने के लिए मुख्यमंत्री की वचनबद्धता के अनुसार किया गया है।

Khulasa News Ka : बच्चे ने बैंक से उड़ाए लाखों रुपए | SBI Bank Loot

उन्होंने कहा कि इस पहलकदमी का मकसद क्षेत्र के प्रमुख उद्योगों के सहयोग से नौजवानों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है जिससे उम्मीदवारों को हुनरमंद बना कर उद्योगों में नौकरियाँ प्राप्त करने के योग्य बनाया जा सके। कुमार राहुल ने पंजाब के नौजवानों की बेहतरी के लिए ऐसी भाईवालियों के लिए दूसरे उद्योगों को न्योता देने सम्बन्धी भावी पहलकदमी की रूप-रेखा भी बनायी।

बीमार होने की असल वजह आई सामने Dr. Biswaroop roy chowdhury का बड़ा खुलासा

सचिव ने कहा कि इस समझौते के हिस्से के तौर पर प्रोजैक्ट ’हुनर’ को महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से पहचान किये गए प्रशिक्षण हिस्सेदार मैसर्ज मैनटौर स्किल्लस द्वारा लागू किया जायेगा और एस. ए. एस. नगर, मोहाली की अत्याधुनिक प्रशिक्षण संस्था में 444 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण हिस्सेदार की तरफ से ट्रैक्टर ऑपरेटर, ट्रैक्टर मकैनिक, कृषि मशीनरी की मुरम्मत और रख-रखाव सम्बन्धी सेवा प्रदाता, डोमैस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर और सी. आर. एम. डोमैस्टिक नान- वौइस् आदि नौकरियों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सचिव ने आगे कहा कि यह कोर्स 4-5 महीनों में मुकम्मल किये जाएंगे।

तनाव के वक्त कुछ न कुछ खाने की आदत कितनी सही ? | Food Eating | Tension

इस दौरान डायरैक्टर जनरल, रोज़गार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण- कम-एम. डी. (पी.एस.डी.एम.) दीप्ति उप्पल ने कहा कि पी. एस. डी. एम. ऐसे केन्द्रों की स्थापना के लिए अलग-अलग व्यापारिक समूहों के साथ जुड़ा हुआ है और साथ ही उन उम्मीदवारों के लिए विभिन्न कौशल प्रोग्रामों को स्पांसर कर रहा है जो किसी अन्य सरकारी स्कीम के अधीन नहीं आते। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर आपरेटर कोर्स में उम्मीदवारों को विभिन्न उपकरणों जैसे रोटावेटर, हारवैस्टर, कल्टीवेटर और सुपर सिडर का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा और यह प्रशिक्षण पंजाब के सभी उम्मीदवारों के लिए मुफ़्त है। उन्होंने बताया कि डोमैटिक डाटा एंट्री ऑपरेटर और सीआरएम डोमेस्टिक नान- वौइस् के कोर्स सिर्फ़ महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए हैं।

khulasa news ka : America का Action, कांपने लगे आतंकी | Ayman Al-Zawahiri Halaaq | Us Drone attack

उन्होंने आगे कहा कि प्रशिक्षण ख़त्म होने के बाद उम्मीदवारों के लिए विभिन्न संस्थाओं जैसे कि टायनोर आर्थाटिक्स लिमटिड, आर. एम. कैमीकल्ज़, गिलार्ड इलैक्ट्रॉनिक्स, स्वराज इंजन, रिलायंस एस. एम. एस. एल., एरियल टेलीकॉम और काबिल सिनरजीज़ (फ्यूजन ग्रुप) में नौकरियाँ उपलब्ध करवाई जाएंगी।

LEAVE A REPLY