महात्मा गांधी ने किया था इस अदभुत मंदिर का उद्धघाटन

धर्मेन्द्र संधू

भारत मंदिरों की भूमि है क्योंकि भारत के कोने-कोने में भव्य और प्राचीन मंदिर मौजूद हैं। इन मंदिरों में सारा साल ही भक्तों का तांता लगा रहता है। भारत की जनता विभिन्न देवी-देवताओं का श्रद्धा उत्साह के साथ पूजन करती है। भारत के कुछ मंदिर तो इतने प्राचीन और सुंदर हैं कि विश्वास ही नहीं होता कि इन मंदिरों का निर्माण किसी इंसान ने किया होगा। एक ऐसा ही विशाल मंदिर भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है जिसे ‘बिरला मंदिर’ के नाम से जाना जाता है।

इसे भी देखें…जानिए विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर के हैरान करने वाले तथ्य

श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर या बिरला मंदिर

राजधानी में स्थित श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है। मंदिर के इतिहास के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण वीर सिंह देव द्वारा 1622 में करवाया गया था। उड़ियन शैली में बने इस मंदिर का जीर्णोद्धार 1793 में पृथ्वी सिंह द्वारा करवाया गया था। बाद में 1936 में प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति बिरला परिवार ने इस मंदिर का निर्माण और विस्तार किया। इसी लिए इस भव्य मंदिर को बिरला मंदिर के नाम से जाना जाता है।

महात्मा गांधी ने किया था मंदिर का उद्घाटन

बिरला मंदिर से जुड़ी खास बात यह है कि इस मंदिर का उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने कर कमलों द्वारा किया था। साथ ही उद्घाटन से पहले महात्मा गांधी ने यह शर्त रखी थी कि वह तभी मंदिर का उद्घाटन करेंगे अगर हर जाति के इंसान को इस मंदिर में जाने की अनुमति होगी।

इसे भी देखें…आज की संजीवनी बूटी है यह ‘घास’, बस जान लीजिए इस्तेमाल का सही तरीका

श्री लक्ष्मी-नारायण को समर्पित है यह मंदिर

श्री लक्ष्मी-नारायण को समर्पित यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। मां लक्ष्मी को समृद्धि की देवी कहा जाता है और भगवान नारायण को सृष्टि का संरक्षक माना जाता है। मंदिर में श्री लक्ष्मी-नारायण की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा यहां भगवान शिव, भगवान कृष्ण और महात्मा बुद्ध के मंदिर भी बने हुए हैं। मंदिर के पीछे वाले हिस्से में दो गुफाएं बनी हुई हैं। साथ ही विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के दर्शन भी होते हैं। मंदिर में एक सरोवर भी मौजूद है। सफेद संगमरमर और लाल बालू पत्थर से बना यह मंदिर देश के साथ ही विदेश के श्रद्धालुओं को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। साढ़े 7 एकड़ में फैले इस मंदिर में सुंदर बगीचे बने हुए हैं और साथ ही गीता भवन भी स्थित है। बगीचों में लगे फव्वारे सभी को आनंदित कर देते हैं।

इसे भी देखें…इस मंदिर में हुआ था प्रभु श्री राम, देवी सीता का विवाह

मंदिर तक कैसे पहुंचें

श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर या बिरला मंदिर देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है। यह भव्य मंदिर दिल्ली के कनॉट पैलेस के पश्चिम में पड़ता है। मंदिर मार्ग पर स्थित बिरला मंदिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं यह मंदिर दिल्ली के बस स्टैंड से 7 किलोमीटर दूर है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से आटो, टैक्सी लोकल बस द्वारा मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं। वैसे दिल्ली घूमने आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक इस मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लेकिन जन्माष्टमी और दीपावली पर इस मंदिर में श्री लक्ष्मी-नारायण के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लग जाता है।

इसे भी देखें…एक ऐसा मंदिर जहां साल में केवल एक बार होते हैं दर्शन

LEAVE A REPLY