भगवंत मान सरकार द्वारा ई.टी.टी. अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू

पहले दौर में शिक्षा मंत्री ने  16  उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने  6635  ई.टी.टी. अध्यापकों की भर्ती की समस्याओं को हल करते हुए आज उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के अधीन शिक्षा मंत्री श्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने  16  उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए।

सिद्धू मूसेवाला मामले में पुलिस ने दबोचे गैंगस्टर, हुए बड़े खुलासे, सरकार का बड़ा एक्शन!  

बीते दिन स्थानीय पंजाब भवन में नियुक्ति पत्र सौंपने के अवसर पर श्री हेयर ने नव-नियुक्त अध्यापकों को अपनी जि़म्मेदारी पूरी लगन और संजीदगी के साथ निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मानक शिक्षा मुहैया करवाना है और इसलिए स्कूलों के स्तर को ऊँचा उठाया जाएगा।

सावधान! आपकी पहचान पर कोई घात लगाकर बैठा है।

उन्होंने कहा कि अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए उनकी सरकार ने मुहिम आरंभ कर दी है। इस सम्बन्ध में पिछड़े इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे की मजबूत बुनियाद में एलिमेंट्री शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने नव-नियुक्त एलिमेंट्री अध्यापकों को बच्चों की बुनियाद मज़बूत बनाने के लिए समर्पण भावना के साथ जि़म्मेदारी निभाने के लिए कहा।  

पूजा अर्चना करते समय कौन से कार्य नहीं करने चाहिए

इस अवसर पर श्री हेयर ने मनदीप, सुखविन्दर सिंह, परविन्दर कौर, सोनिया कुमारी, नैन्सी कोशिल, आशीष कुमार वर्मा, निखल कुमार, रूबी वर्मा, सिमरनजीत कौर, कुलदीप कौर, नीना, आँचल कपूर, अर्शदीप और सरबजीत कौर को नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि पूजा रानी और मनन मेहता इस समय उपस्थित नहीं हो सके। इस मौके पर शिक्षा सचिव श्री अजोए शर्मा और डी.पी.आई. एलिमेंट्री श्रीमती हरिन्दर कौर उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY