बॉलीवुड, पॉलीवुड फिल्मों पर कोरोना वायरस का अटैक

-फिल्म निर्माताओं को झेलना पड़ रहा आर्थिक नुकसान

प्रदीप शाही

कोरोना वायरस के जाल में सारा विश्व फंसा हुआ है। इस जाल को तोड़ने के लिए वैज्ञानिक दिन-रात एक किए हुए हैं। कोरोना के कारण सारा विश्व ही आर्थिक मंदी में पहुंच गया है। और यह मंदी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस मंदी की सबसे बड़ी मार इंटरटेनमेंट की दुनिया पर पड़ी है। इस मार को साफ तौर से देखा जा रहा है। या यूं कहें कि बॉलीवुड, पॉलीवुड की फिल्मों पर कोरोना वायरस का अटैक बेहद घातक दिख रहा है। भारत में चल रहे लॉकडाउन से मार्च माह में कई फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ा। अब यह आर्थिक नुकसान अप्रैल माह में भी होने जा रहा है। अप्रैल माह में बॉलीवुड और प़ॉलीवुड की कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।

इसे भी देखें…संयोग या फिर रहस्य ! हर शताब्दी में ही क्यों आती है महामारी

अप्रैल माह में रिलीज होने वाली पॉलीवुड फिल्में

पॉलीवुड की बात करें तो अप्रैल माह में तरसेम जस्सड़, वामिका गब्बी, बीएन शर्मा अभिनीत गलवकड़ी, बीणू ढिल्लों, गुरप्रीत घुग्गी, रजत बेदी अभिनीत हेराफेरी और बीणू ढिल्लों, रजत बेदी, इहाना ढिल्लों की गोल-गप्पे रिलीज होने जा रही है। यह तीनों फिल्में ही बड़े बैनर की फिल्में हैं। अब इन तीनों फिल्मों के निर्माताओं को अपनी इन फिल्मों की नई तारीखों का एलान कर रिलीज करना होगा। यदि मार्च माह की बात करें तो मार्च माह में 13 मार्च को पॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में सतिंदर सरताज औऱ अदिति शर्मा अभिनीत इक्को मिक्के और अमरिंदर गिल, सिम्मी चहल अभिनीत चल मेरा पुत्त-2 रिलीज हुई। परंतु महज एक दिन बाद ही राज्य के सभी सिनेमा घरों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए। ऐसे में इन फिल्मों के निर्माताओं को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। इतना ही नहीं 27 मार्च को हरीश वर्मा, युवराज हंस, प्रभ गिल अभिनीत यार अनमुल्ले रिटर्नस रिलीज होने जा रही थी। इसके अलावा मार्च माह में कर्मजीत अनमोल, राजीव सिंगला अभिनीत नो लाइफ विद वाइफ फिल्म भी रिलीज होने जा रही थी। अब इन फिल्मों के निर्माताओं को भी नई तारीख घोषित कर फिल्म को रिलीज करना होगा।

इसे भी देखें…क्या आपने देखनी हैं रहस्यमयी गुफाएं और पाताल जाने का रास्ता

बॉलीवुड की कौन सी फिल्में होने जा रही रिलीज

अप्रैल माह में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है। इनमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोणे, कैटरीना कैफ, आय़ुष्मान खुराना के नाम प्रमुख हैं। अप्रैल में अनुष्का शैट्टी, माधवन अभिनीत निशब्दम, श्रेयस तलपड़े, श्रद्धा जैसवाल अभिनीत सरकार की सेवा में, दिशा पटनी की के टीना, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोणे की 83 (यह फिल्म भारत के पहले क्रिकेट विश्व कप के विजय होने पर आधारित है), कुणाल खेमू, रशिका दुगाल की लूटकेस, शरीब हाशिमी, शरद केलकर की दरबान, राज कुमार राव, वरुण शर्मा की रुही अफजाना, अमिताभ बच्चन, आय़ुषमान खुराना की गुलाबो सिताबो, अभिषेक बच्चन, राज कुमार राव की लूडो, शरमन जोशी, तेजाश्री प्रधान की बबलू बेचलर, अक्षय़ कुमार, कैटरीना कैफ की सूर्यावंशी, जाह्णवी कपूर, पंकज त्रिपाठी की गुंजन सक्सेना दा कारगिल गर्ल, विवान शाह, प्रिया सिंह की ए काश के हम, नील नितिन मुकेश, जैकी श्राफ की फिरकी, विद्युत जामवल की फिरकी रिलीज होने जा रही है। बात वॉलीवुड की करें तो मार्च माह में  विवेक गौंबर, गीतांजली कुलकर्णी  की सर, अर्जुन कपूर, परिणिती चोपड़ा अभिनीत संदीप औऱ पिंकी फरार रिलीज होनी थी। परंतु अब इन फिल्मों को रिलीज करने के लिए फिल्म निर्माताओं को नई तारीखें घोषित करनी होंगी।

इसे भी देखें….आज की संजीवनी बूटी है यह ‘घास’, बस जान लीजिए इस्तेमाल का सही तरीका

LEAVE A REPLY