प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम प्रविंद कुमार जगन्नाथ को फोन कर सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया

Prime Minister Anerood Jugnauth of Mauritius waits to address the 71st United Nations General Assembly in the Manhattan borough of New York, U.S., September 23, 2016. REUTERS/Mike Segar

5 June 2021,

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम प्रविंद कुमार जगन्नाथ को फोन कर उनके पिता सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मॉरीशस में सर अनिरुद्ध के लंबे सार्वजनिक जीवन को याद किया, जिसके दौरान उन्होंने कई वर्षों तक प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के रूप में काम किया।

भाजपा नेत्री ने दिया किसानों के बारे में बड़ा बयान ! सुन भड़के किसान !

सभी राजनीतिक दलों सहित भारत में सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के प्रति गहरे सम्मान पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के साथ भारत की विशेष मित्रता के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने उन्हें एक ‘महान प्रवासी भारतीय’ बताते हुए कहा कि भारत को सर अनिरुद्ध को प्रवासी भारतीय सम्मान और पद्म विभूषण से सम्मानित करने का सौभाग्य मिला है।

दोनों नेताओं ने सर अनिरुद्ध की स्थायी विरासत की स्मृति में विशेष द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत व गहरा करने के प्रति खुद को वचनबद्ध किया।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY