दिल्ली प्रदूषण लिए पंजाब का किसान जिम्मेवार नहीं ः ओपी सोनी

– 85 फीसद प्रदूषण दिल्ली का अपना
राज्य में इस साल सरकार के प्रयासों के चलते पराली को आग लगाने में भारी कमी आने से प्रदूषण में भी कमी आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल की ओर से प्रदूषण के लिए पंजाब के किसान को जिम्मेवार ठहयाया जाना अनुचित है। 85 फीसद प्रदूषण दिल्ली का अपना है। यह विचार शिक्षा व पर्यावरण मंत्री ओपी सोनी ने राजपुरा स्थित आर्यण कॉलेज में आयोजित एक युवक मेले के उद्घाटन के दौरान प्रकट किए।

मंत्री सोनी ने कहा कि वाहनों और औद्योगिक ईकाइयों से निकलने वाले धुएं और जहरीली गैसें ही दिल्ली के वातावरण को प्रदूषित कर रही है। एेसे में राज्य के किसानों पर किसी भी तरह का दोष लगाना अनुचित है। पंजाब में कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देकर पराली जलाने के स्थान पर इसे खेतों में ही मिला देने के उपाय सुझाए गए। जिसके चलते राज्य में पराली जलाने के मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है। बच्चों का भविष्य संवारने में सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की भूमिका अहम है। राज्य में लगभग 15 हजार सरकारी स्कूल हैं, जिनमें 25 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सरकार सीमा क्षेत्र् के सरकारी स्कूलों में काम करने वाले अध्यापकों के लिए कुछ विशेष सुविधाएं व भत्ते देने की योजना बना रही है। हमारे लिए बच्चों का भविष्य पहल पर है। यदि किसी शिक्षक ने अपनी कोई बात रखनी है। तो वह अवकाश वाले दिन या स्कूल में छुट्टी होने के बाद धरने अथवा प्रदर्शन में भाग ले सकता है। ताकि  बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो। समागम दौरान राजपुरा के विधायक हरदियाल सिंह कंबोज, घनौर के विधायक मदन लाल जलालपुर ने भी पंजाब के 10 जिलों के तहत आने वाले लगभग 25 कालेजों से भाग ले रहे विद्यार्थियों को संबोधित किया।

समागम में नामवर पंजाबी गायक सज्जन अदीब ने भी अपने गानों से छात्रों का मन मोहा।  ग्रुप के चेयरमैन डा. अंशु कटारिया ने कहा कि हमारी कोशिश है कि बच्चों का शिक्षा के साथ मनोरंजन भी हो। युवक मेले के दूसरे दिन मिमिक्री, माइम, स्किट, वन एक्ट प्ले, भांगड़ा, इंडियन ग्रुप डांस, शास्त्रीय नृत्य, क्लासिकल नृत्य, शास्त्रीय वोकल, इंडियन वोकल सोलो, लोक संगीत, डिबेट प्रस्पिर्धाएं आयोजित की गई।

 

LEAVE A REPLY