पी.जी.आर.के.एम. की तरफ से नर्सों को रेस्पिरेशन थेरेपिस्ट के तौर पर प्रशिक्षण देने के लिए सैंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने हेतु त्रिपक्षीय समझौता सहीबद्ध

चंडीगढ़, 30 जुलाई:
पंजाब कौशल विकास मिशन (पी.एस.डी.एम.), आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल सायंसेज़, बठिंडा (एमज़) और पंजाब घर-घर रोजग़ार और कोरोबार मिशन (पी.जी.आर.के.एम.) की तरफ से 200 नर्सों को रेस्पिरेशन थेरेपिस्ट के तौर पर मास्टर ट्रेनरों के तौर पर प्रशिक्षण देने के लिए एमज़ बठिंडा में एक सैंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए त्रिपक्षीय समझौता सहीबन्द किया गया।

सब कुछ पाना है तो इस तरह करें …|| Geeta Saransh in Hindi ||

यह जानकारी देते हुये रोजग़ार उत्पति और प्रशिक्षण मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि यह तीन महीनों का रिहायशी प्रशिक्षण होगा, जिसमें नर्सों को एमज़ बठिंडा की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाऐगा और प्रमाणित किया जायेगा। इन नर्सों को पी.जी.आर.के.एम. की तरफ से रोजग़ार मुहैया करवाया जायेगा। यह नर्सें अस्पतालों में सेवाएं निभाएंगी और समय आने पर मास्टर ट्रेनर के तौर पर और नर्सों को प्रशिक्षण देंगी। इस सैंटर आफ एक्सीलेंस को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के संकल्प प्रोजैक्ट के अंतर्गत पी.एस.डी.एम. की तरफ से शुरू किया जा रहा है जिसमें एमज़ बठिंडा की तरफ से इमारत, सिविल बुनियादी ढांचा, बेहतरीन ट्रेनर, वेंटिलेटर मुहैया करवाने के साथ साथ आई.सी.यू और एच.डी.यू में काम करने का तजुर्बा भी करवाया जायेगा।
इस समझौते को सहीबद्ध करने सम्बन्धी वर्चुअल समागम के दौरान एमज़ बठिंडा के कार्यकारी डायरैक्टर प्रो. डी.के. सिंह ने रोजग़ार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के डायरैक्टर श्री हरप्रीत सिंह सूदन के साथ समझौते का आदान -प्रदान किया। इस समागम के दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) बठिंडा श्री परमवीर सिंह (आई.ए.एस.) भी मौजूद थे।
रोजग़ार उत्पति विभाग के डायरैक्टर श्री हरप्रीत सूदन ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण के लिए किसी भी कौशल विकास मिशन की तरफ से किसी भी एमज़ के साथ किया गया अपनी किस्म का यह पहला समझौता है। उन्होंने आगे कहा कि यह समझौता इको-सिस्टम में नया तालमेल स्थापित करेगा और पंजाब की नर्सों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस्तेमाल की जाने वाली नवीनतम प्रौद्योगिकियों के साथ प्रशिक्षण हासिल करने के मौके प्रदान करेगा। प्रो. डी.के. सिंह ने बताया कि एक प्रमुख संस्था के तौर पर एमज़ स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और यह सैंटर आफ एक्सीलेंस नर्सों की कौशल प्रशिक्षण के लिए नयी मिसाल कायम करेगा।
इस मौके पर दूसरों के अलावा यूरोलोजी विभाग के सहायक प्रोफ़ैसर डा. कवलजीत सिंह कौड़ा, प्रसिद्ध डाक्टरों की एक टीम मौजूद थी जिसमें प्रो. कर्नल सतीश गुप्ता, प्रो. कर्नल देवेंद्र रावत, प्रो. एल. गोयल और प्रो. अखिलेश पाठक शामिल थे।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY