पशू पालन विभाग में वैटरनरी इंस्पेक्टरों के 866 पद भरने के लिए विज्ञापन जारी: रमन बहल

चंडीगढ़, 09 जुलाई:

वैटरनरी इंस्पेक्टरों के 866 खाली पद सीधी भर्ती अधीन भरने के लिए अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब द्वारा विज्ञापन नं: 14 ऑफ 2021 जारी कर दिया गया है।

आज ( 9 July ) का इतिहास || Aaj ka itihas || HISTORY ||

इस संबंधी जानकारी देते हुए बोर्ड के चेयरमैन श्री रमन बहल ने बताया कि बोर्ड ने पंजाब सरकार के पशु पालन विभाग में वैटरनरी इंस्पेक्टर के 866 पदों की सीधी भर्ती के लिए बोर्ड की वैबसाईट पर अप्लाई करने की समूची विधि मुहैया करवा दी है, जिसके अनुसार योग्य उम्मीदवार दिनांक 08/07/2021 से 30/07/2021 शाम 5:00 बजे तक केवल ऑनलाइन मोड के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं और फीस भरने की आखिरी तारीख 03-08-2021 रखी गई है।

Aaj ka Rashifal || आज का राशिफल || 9 July 2021

श्री बहल ने आगे बताया कि सफलतापूर्वक अप्लाई करने वाले योग्य उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जायेगी। माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की निष्पक्षता और पारदर्शिता की नीति पर चलते हुए बोर्ड द्वारा भर्ती में आधुनिक तकनीक जैसे कि जैमर, बायोमैट्रिक, वीडीयोग्राफी आदि की मदद से परीक्षा को पारदर्शितापूर्वक सम्पन्न किया जायेगा और भर्ती केवल मेरिट के आधार पर की जायेगी।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY