जानवरों के इलाज से जुड़े कामगारों को अपनी ड्यूटी को परम-धर्म समझकर निभाने का न्योता
चंडीगढ़, 24 अप्रैल: पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने विश्व वैटरनरी दिवस के अवसर पर आज समूह वैटरनरी डॉक्टरों, इंस्पेक्टरों और पशुओं के इलाज से सम्बन्धित सभी पक्षों को बधाई देते हुये कहा है कि वह पशुधन की संभाल और कल्याण करके राज्य के विकास में बहुत बड़ा योगदान डाल रहे हैं।
पशु पालन मंत्री ने कहा कि पंजाब जैसे कृषि प्रधान राज्य में लोगों की तरफ से बड़े स्तर पर पशु पालन को सहायक धंधे के तौर पर अपनाया होने के कारण पशु पालन विभाग ख़ास करके वैटरनरी डाक्टरों और इंस्पेक्टरों के कंधों पर पशुओं को सेहतमंद रखने की बहुत बड़ी जि़म्मेदारी है क्योंकि सेहतमंद पशु ही ज़्यादा आय देते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही तसल्ली और ख़ुशी की बात है कि राज्य का पशु पालन विभाग पूरी तनदेही से पशुओं की नस्ल सुधारने और बेहतरीन इलाज की जि़म्मेदारी निभा रहा है।
श्री बाजवा ने पशु पालन विभाग के समूह अधिकारियों और कर्मचारियों की हौंसला अफज़़ायी करते हुये कहा कि वह अपनी ड्यूटी करने के साथ साथ बेजुबान जानवरों का इलाज करके एक बहुत बड़े पुण्य का कार्य भी कर रहे हैं।
पशु पालन मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के दौर में जिस निष्ठा के साथ पशु पालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पशु पालकों के घरों में जाकर पशुओं का इलाज कर रहे हैं यह अपने आप में किसी जंग में हिस्सा लेने से कम नहीं है। उन्होंने पशु पालकों को भरोसा दिया कि उनको पशुओं की सेहत सम्बन्धी कोई मुश्किल नहीं आने दी जायेगी।
श्री बाजवा ने कहा कि आज विश्व वैटरनरी दिवस के अवसर पर हम सबको अपने आप के साथ यह प्रण करने की ज़रूरत है कि पशुओं के इलाज को हम अपना परम-धर्म समझ कर करेंगे।