पल्स पोलियो अभियान का तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय टीकाकरण दौर 27 जून से

जालंधर, 21 जून

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान का तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय टीकाकरण दौर 27 जून से शुरू होगा, जिसमें 41858 बच्चों को पोलियो रोधक वैक्सीन की बूँदें पिलाई जाएंगी।

RO Water और चाय का प्रयोग किया तो होगा || Dr. Anil Shrivastav ||

        डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 0-5 साल की आयु के बच्चे ज्यादा जोखिम वाली आबादी से संबंधित है, जिनको इस अभियान दौरान कवर किया जाना है। इस लिए लगभग 352 टीमों की तरफ से 81315 घरों में जा कर पोलियो रोधक बूँदे पिलाई जाएगी। उन्होनें यह भी बताया कि इन तीन दिनों दौरान रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में अधिक से अधिक लाभपातरियों को कवर करने के लिए स्थाई कैंप भी लगाए जाएंगे।

ऐसे लोगों के लिए घातक होता है यह इंजेक्शन || Dr. Hk Kharbanda ||

        श्री थोरी ने लोगों से अपील की कि वह अपने 0-5 साल तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथों में पोलियो रोधक बूँदे पिलाने को यकीनी बनाया जाए । उन्होनें कहा कि सिर्फ़ लोगों के सहयोग से ही पोलियो विरुद्ध लड़ाई जीती जा सकती है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के लिए 245 और शहरी क्षेत्र के लिए 172 टीमों सहित 417 टीमों का गठन किया गया है। इनमें से 352 टीमों की तरफ से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में क्रमवार 38313 और 43002 घरों का दौरा किया जायेगा।

        डिप्टी कमिश्नर ने  स्वास्थ्य विभाग को निर्माण स्थानों और ईंट के भट्टों का विशेष तौर पर दौरा करके और ज्यादा जोखिम वाली प्रवासी जनसंख्या की तरफ ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहा। उन्होनें ज़िला निवासियों को इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करने की अपील भी की। इस अवसर पर दूसरो के इलावा सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह, ज़िला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा और अन्य मौजूद थे।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY