-22 से 28 फरवरी तक लगेंगी विरासती रौनक, 5 मार्च तक चलेगा क्राफ्ट मेला -हैरिटेज फेस्टिवल प्रोगरामों में होगा निःशुल्क प्रवेश
-आगे बढ़कर मेले का आंनद लें पटियालवीः डी.सी.
-पटियाला के इतिहास बारे किला मुबारक में दिखाई जायेगी डाक्यूमैंटरी फिल्म -नानक नूर -ऐ -ईलाही फिल्म और दीया बले सारी रात नाटक के शो मुफ्त दिखाए जाएंगे
-शास्त्रीय संगीत, विंटेज कार रैली, फैशन शो, पाॅप गायकी सहित दिलकश होंगे पोलो मैचः पूनमदीप कौर
-एयरो माडलिंग, डाॅग शो, फूलों और भोजन के उत्सव, फूलकियां रियासतों के सिक्कों और डाक टिकटों की प्रदर्शनी होगी आर्कषण का केंद्र
पटियाला, 10 फरवरीः मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से विरासती उत्सव और शिल्प मेला हर वर्ष करवाने के किये गए ऐलान के मद्देनजर विरासती और ऐतिहासिक शहर पटियाला, पटियाला हेरिटेज फेस्टिवल -2020 और क्राफ्ट मेले की तीसरी बार मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह विचार डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने आज यहाँ जिला प्रशासनिक परिसर में आयोजित एक प्रैस में व्यक्त किए हैं। इस मौके हैरिटेज फेस्टिवल की नोडल अफसर और नगर निगम कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर और सहायक कमिश्नर (जरनल) डा. इश्मत विजय सिंह भी उपस्थित रही।
यह भी देखें…पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में औरतों के सहारे खेती, आदमियों के काम सिर्फ …
श्री कुमार अमित ने पत्रकारों को बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के संरक्षण में पंजाब के सांस्कृतिक और पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से इंडियन ट्रस्ट फार रुरल् हैरिटेज एंड डिवेल्पमैंट के सहयोग से 22 फरवरी से 28 फरवरी तक करवाए जा रहे पटियाला विरासती उत्सव -2020 के विभिन्न कार्यक्रम किला मुबारक, पोलो ग्राउंड, बारांदरी बाग, फूल सिनेमा, एन.आई.एस. और एविएशन क्लब में करवाए जाएंगे, जहाँ प्रवेश बिल्कुल मुफ्त होगा। जबकि इसके एक हिस्से के तौर पर 5 मार्च तक चलने वाला क्राफ्ट मेला शीश महल में लगाया जा रहा है।
श्री कुमार अमित ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से हमारी आने वाली पीढ़ी को अपनी अनमोल विरासत, संस्कृति और अमीर विरासत बारे अवगत करवाने के लिए करवाए जाने वाले इस उत्सव में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुँचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पटियाला विरासती उत्सव के प्रोगरामों में कोई टिकट नहीं होगी, इस लिए सभी पटियालवियों और आम लोगों को इस बड़े आयोजन का आनंद लेने का खुला निमंत्रण है।
यह भी देखें…”आजाद” कश्मीर की हकीकत सुनोगे तो होश उड़ जाएंगे इस डॉक्टर ने किए POK पर बड़े खुलासे…क्या ऐसी आज़ादी
हैरिटेज फेस्टिवल का प्रोगराम जारी करते हुए श्री कुमार अमित ने बताया कि 22 फरवरी को शाम 6 बजे पटियाला हैरिटेज फेस्टिवल की शुरुआत किला मुबारक के खुले प्रांगण में दरबार हाल के सामने, पटियाला के इतिहास बारे श्री हरबखश सिंह लाटा निर्देशित डाक्यूमैंटरी फिल्म की प्रस्तुति के साथ होगी। जबकि क्राफ्ट मेले की शुरुआत शीश महल में बाद दोपहर तीन बजे होगी, जिस में देश भर से 150 से और ज्यादा शिल्पकार हिस्सा लेने पहुँचेंगे और यहाँ विभिन्न राज्यों की संस्कृति, खाना, दस्तकारी वस्तुएं दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगी।
इस मौके श्रीमती पूनमदीप कौर ने बताया कि 23 फरवरी को पोलो ग्राउंड में डाॅग शो करवाया जायेगा, जहाँ कुत्तों की 300 से ज्यादा किस्मों की दिलकश प्रदर्शनी होगी और तीन रिंगों में कुत्तों की नस्लों के मुकाबले भी होंगे।
यह भी देखें…अब भारत में भी मिला मुसलमानों का मक्का- मदीना…. ईरान से आने लगे जायरीन
23 फरवरी की शाम को किला मुबारक में पद्म भूषण राजा राधा रैड्डी की तरफ से आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध नाच कुचीपुड़ी की भावपूर्ण प्रस्तुति सहित ख्याल, ठुमरी और दादरा की प्रसिद्ध गायिका पदमश्री शुभा मुद्गल की तरफ से भारतीय शास्त्रीय गायन की दिलकश पेशकारी होगी।
इसी तरह 24 फरवरी को प्रातःकाल 11 बजे बारांदरी बाग में फूल और भोजन उत्सव मनाया जायेगा जिसमें पंजाबी यूनिवर्सिटी के सहयोग से प्रसिद्ध शैफ पहुँचेंगे और कुकरी शो मौके खाना बनाने का मुकाबला होगा। शाम को किला मुबारक में पद्म श्री उस्ताद शाहद परवेज खान की तरफ से सितार वादन की संगीतमय प्रस्तुति और भारतीय कत्थक नर्तकी पदमश्री शोवना नारायण की तरफ से कत्थक की पेशकारी की जायेगी।
श्रीमती पूनमदीप कौर ने बताया कि 25 फरवरी को फूल सिनेमा में श्री विशाल शर्मा की तरफ से निर्देशित फिल्म नानक नूर -ऐ -ईलाही के दो शो प्रातःकाल 11 से 12 बजे और 12 से 1 बजे तक मुफ्त दिखाए जाएंगे और शाम को 7 बजे एन.आई.एस. में मरहूम श्री हरपाल टिवाना के नाटक दीया बले सारी रात को श्री मनपाल टिवाणा की निर्देशन में प्रदर्शित किया जायेगा।
यह भी देखें…अगर है आपको Uric Acid, तो होगा ठीक। नहीं है तो कभी नहीं होगा, पर कैसे सुनें Dr. Joginder Tyger से
उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को बाद दोपहर 2 बजे संगरूर रोड पर स्थित न्यू पोलो ग्राउंड (एविएशन क्लब) में पोलो के मैच होंगे। जबकि शाम को किला मुबारक में 7 बजे प्रसिद्ध तबला वादक पद्म भूषण उस्ताद जाकिर हुसैन की तरफ से तबले की प्रस्तुति की जायेगी।
श्री कुमार अमित ने आगे बताया कि इसी तरह 27 फरवरी को चण्डीगढ़ विंटेज क्लब के सहयोग से प्रातःकाल 9 बजे विंटेज कार रैली निकाली जायेगी, चण्डीगढ़ से शुरू होकर पंजाबी यूनिवर्सिटी से होती हुई सरहिन्द बाईपास, गुरुद्वारा दुखः निवारण साहब, जिला प्रशाानिक परिसर, थापर यूनिवर्सिटी, भुपिन्दरा रोड, फव्वारा चैंक से लोअर माल, महिन्दरा कालेज से होती हुई, फूल थियेटर में समाप्त होगी, यहाँ लोग विरासती कारों के साथ अपनी, फोटो भी खिंचवा सकेंगे। जबकि इसी शाम 7 बजे एन.आई.ऐस. में प्रसिद्ध डिजाइनर हरमीत बजाज के नेतृत्व नीचे फैशन शो होगा।
श्रीमती पूनमदीप कौर ने बताया कि 28 फरवरी को प्रातःकाल 11 बजे एविएशन क्लब संगरूर रोड में एयरो माडलिंग के करतब होंगे। जबकि इसी शाम को 6.30 बजे पोलो ग्राउंड राजा भलिन्दर सिंह स्पोर्टस परिसर में प्रसिद्ध गायक जसन सिंह और रणजीत बावा की तरफ से पाॅप गायकी की दिलकश प्रस्तुति दी जायेगी।
यह भी देखें…अगर है आपको बी. पी. की शिकायत तो सुने Dr. Tyger से आसान इलाज, high blood pressure
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस उत्सव दौरान शीश महल में 22 से 24 फरवरी तक डाक विभाग और श्री नरिन्दरपाल सिंह की तरफ से फूलकियां रियासतों की डाक टिकटों और पुरातन सिक्कों की (नियुमिसमैटिक एंड फिलैटलिक) एक विलक्षण प्रदर्शनी लगाई जायेगी, जोकि दर्शकों के लिए विशेष आर्कषण का केंद्र बनेगी।
यह भी देखें…बुजुर्गो, बीमार, जख्मी लोगों के क्यों होते हैं? जानलेवा bedsore,कैसे बचाएं सुने Dr Joginder Tyger से
श्री कुमार अमित ने बताया कि इस उत्सव के लिए पटियाला जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
यह भी देखें…कैसे रुक सकती हैं झुर्रियां! और क्यों झड़ते है बाल? सुने ..Dr. Joginder Tyger से, wrinkles, hair fall
डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने कहा कि पटियाला एक विरासती शहर है, जहाँ विरासती मेले लगते रहे हैं और अब इन मेलों को पुर्नजीवित करके पंजाब की विरासत और कला को संभालने के लिए पंजाब सरकार ने अहम प्रयास किया है। इस लिए सभी पटियालवियों और अन्य इलाकों के निवासियों को इस उत्सव मौके पहुँचने का खुला निमंत्रण दिया जाता है।