पंजाब सरकार द्वारा आई. ए. एस./पी. सी. एस. (प्री) परीक्षा-2023 के कम्बाइंड कोचिंग कोर्स के लिए आवेदनों की मांग

आवेदन भेजने की आखिरी तारीख़ 12 अक्तूबर

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान वाली पंजाब सरकार राज्यय के नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्नशील है। इसी कड़ी के अंतर्गत पंजाब सरकार की तरफ से आई. ए. एस. / पी. सी. एस ( प्री) परीक्षा- 2023 के कम्बाइंड कोचिंग कोर्स के लिए राज्य के ग्रैजुएट नौजवानों से आवेदनों की माँग की है।
High BP का Ayurvedic इलाज
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आवेदक पंजाब राज्य के स्थायी निवासी, अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़ी श्रेणियों और अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, इसायी, बुद्ध धर्म का अनुयायी, पारसी और जैनी) से सम्बन्धित होना चाहिए। जिसकी कम से कम शैक्षिक योग्यता ग्रैजूएज़न होगी, इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दाखि़ले के लिये उम्मीदवार के परिवार की सभी स्रोतों से सालाना आय 3.00 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अब नहीं होंगे आप मोटापे से परेशान, महीनो में पता चलेगा अंतर
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उम्मीदवार का चयन मैंटल ऐबिलटी, जनरल अवेयरनैस (हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इंडियन पोलीटी, इंडियन इकोनोमी, ऐवरीडे साईंस, करंट ईवैंटस आदि) विषयों के ऑबजैकटिव टाईप टैस्ट के आधार पर की जायेगी। इस टैस्ट का समय एक घंटा है जोकि 20 अक्तूबर को प्रातः काल 10.00 बजे अम्बेदकर इस्टीच्यूट ऑफ कैरियरज़ एंड कोर्सिज़, फेज़- 3बी-2 एस. ए. एस नगर मोहाली में होगा।
Sugar के रोगियों की Perfect थाली
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से लागू इस स्कीम के अंतर्गत उम्मीदवार जो आई. ए. एस/. पी. सी. एस (प्री) परीक्षा-2023 के कम्बाइंड कोचिंग कोर्स करने के इच्छुक हैं, आवेदन कर सकते हैं। वह अपने मुकम्मल आवेदन-पत्र, जिससे सभी ज़रुरी सर्टिफिकेट की अपने तरफ से तसदीकशुदा कापियों के साथ नत्थी करके प्रिंसिपल, अम्बेदकर इंस्टीट्यूट ऑफ करियरज़ एंड कोर्सिज़, फेस 3बी2 एस. ए. एस नगर (मोहाली) को 12 अक्तूबर, 2022 तक या इससे पहले भेज सकते हैं। उम्मीदवार दाखि़ले सम्बन्धी मुकम्मल जानकारी संस्था की वैबसाईट www.welfarepunjab.gov.in  पर प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY