पंजाब में 6 घंटे की सर्जरी के बाद 1 साल के बच्चे की पीठ से निकाला गया ‘तीसरा पैर’

17 June 2021,

पंजाब के लुधियाना के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने छह घंटे तक चली सर्जरी में एक साल के बच्चे का एक अतिरिक्त पैर निकाल दिया।

अध्यापक और पुलिस में हुई झड़प,अध्यापक ने पिया जहर

लड़के को जन्म दोष, तिपाई विकृति थी, जिसके कारण उसकी पीठ से अतिरिक्त अल्पविकसित पैर निकल रहा था। पैर न्यूरोलॉजिकल रूप से बरकरार था, हालांकि इसकी शक्ति कम हो गई थी। चार डॉक्टरों ने सर्जरी की जिसकी लागत ₹1.25 लाख थी।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY