पंजाब पुलिस ने चोरों के अंतर-राज्यीय गिरोह को गिरफ़्तार करके वाहनों की चोरी के दर्जनों मामलों की गुत्थी सुलझाई

चंडीगढ़, 6 अक्तूबर:
खन्ना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक अंतर-राज्यीय गिरोह का आज पर्दाफाश किया है जो महिन्द्रा बोलैरो पीक-अप और अन्य वाहनों को पंजाब और हरियाणा से चोरी करके उनका समान आगे मार्किट में बेचते थे।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये खन्ना के एस.एस.पी हरप्रीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खन्ना पुलिस की टीम ने गाँव चोमों, थाना मलौद, जि़ला लुधियाना के नज़दीक चोरी की हुई गाडिय़ों समेत पाँच व्यक्तियों को काबू किया है।

थायराइड को करना हो खत्म तो घर बैठे करे… #DrSujatraArya

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार किये व्यक्ति अमरीक राम और विक्की राम इन चोरी किये वाहनों को मलौद में एक कबाड़ी के गोदाम में तोड़ कर इनके पुर्जे बेच रहे थे।एस.एस.पी हरप्रीत सिंह ने बताया कि खन्ना के एस.पी (आई) मनप्रीत सिंह और डी.एस.पी, पायल हरदीप सिंह की निगरानी अधीन इंस्पेक्टर करनैल सिंह एस.एच.ओ पायल और इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह इंचार्ज सी.आई.ए, खन्ना समेत पुलिस पार्टी ने इन लुटेरों को काबू किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मुलजिमों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने साथी अमरीक राम, विक्की राम और दीपक समेत अम्बाला इलाके में से यह वाहन चोरी किये थे। इसके अलावा, उन्होंने यह भी माना है कि पिछले समय के दौरान उन्होंने अम्बाला, हिसार, पटियाला, संगरूर, धूरी से कई वाहन चोरी किये थे।

जोड़ो का दर्द हो सकता है पूरी तरह से खत्म #DrSujataArya

तफ़तीश के दौरान यह भी पता लगा है कि वह चोरी की गाडिय़ों के स्पेयर पार्टस दोषी अमरीक राम को 50 -60 हज़ार रुपए में बेचते थे। पुलिस प्रमुख ने बताया कि इस पूछताछ के कारण दोषी अमरीक राम के गोदाम को सील किया गया है जहाँ यह मुलजिम चोरी किये वाहन, स्पेयर पार्टस स्टोर करते थे और टुकड़ों में खोल कर कर इसको अन्य मार्किटों में बेचते थे। इसके अलावा, उनसे भी पूछताछ की जा रही है और बड़े खुलासे होने की संभावना है और साथ ही बाकी दोषियों को भी जल्द गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।

मौसम बदलते हो सर्दी जुकाम तो कैसे करें घर मे ही इलाज #DrVijataArya

इस सम्बन्ध में उपरोक्त उक्त मुलजिमों के खि़लाफ़ थाना मलौद में आई.पी.सी की धारा  379 /411 /201 अधीन मुकदमा नंबर 71 दर्ज किया गया था। उन्होंने खुलासा किया कि इन मुलजिमों की गिरफ़्तारी के साथ कई अनसुलझे मामलों का पता लगाया जा रहा है। हालाँकि, इन वाहन चोरों की गिरफ़्तारी से उनके खि़लाफ़ लम्बित कई मामलों का हल किया गया है। इससे पहले भी इन मुलजिमों के खि़लाफ़ हरियाणा में 20 और पंजाब में 12 मुकदमें दर्ज हैं।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY