पंजाब के मुख्यमंत्री का ऐलान, नीट परीक्षा के मद्देनजऱ इस बार रविवार को कफ्र्यू नहीं लगेगा, पर ग़ैर-ज़रूरी वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी

चंडीगढ़, 12 सितम्बर:

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को ऐलान किया कि नीट की परीक्षा के मद्देनजऱ विद्यार्थियों की निर्विघ्न यातायात को यकीनी बनाने के लिए इस बार 13 सितम्बर दिन रविवार को राज्य में कफ्र्यू नहीं लगेगा, पर ग़ैर-ज़रूरी वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हालाँकि राज्य सरकार ने सभी शहरों/कस्बों में कफ्र्यू लगाया हुआ है, पर इस रविवार रुकावट रहित यातायात को यकीनी बनाने के लिए छूट दी जाएगी।

4 साल बाद मिला लापता बच्चा समाज सेवी संस्था ने पहुंचाया घर परिवार में खुशी का माहौल

फेसबुक पर ‘कैप्टन को सवाल’ लाइव सैशन के दौरान अबोहर के एक निवासी द्वारा प्रकट किए गए अंदेशे के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं आएगी।

मुक्तसर के एक निवासी द्वारा शिकायत की गई कि संत बाबा गुरमुख सिंह पब्लिक स्कूल, श्री मुक्तसर साहिब द्वारा ऑनलाइन शिक्षा समूह में से एक विद्यार्थी को फीस अदा न करने के कारण बाहर निकाल दिया गया है, इस संबंधी मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रात:काल ही डिप्टी कमिश्नर को यह मसला सुलझाने के निर्देश दे दिए थे। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने यह भी कहा कि उनको यह भी बताया गया है कि शिकायतकर्ता की बेटी को अब क्लासें लगाने की इजाज़त दे दी गई है।

देश में हर गरीब को घर देने के लिए मोदी ने शुरू करवाया पोने दो लाख घरो का निर्माण

मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूलों द्वारा की जा रही ऐसी मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि उनको स्पष्ट हिदायतें हैं कि कोविड संकट के चलते फीस की अदायगी न करने के कारण किसी भी विद्यार्थी को हटाया न जाए।

पटियाला के एक निवासी द्वारा गाँव घग्गा में एक पोलीटैक्रिक कॉलेज स्थापित किए जाने संबंधी लम्बित पड़े प्रस्ताव संबंधी मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि उन्होंने घग्गा में एक आई.टी.आई. की स्थापना हेतु पहले ही मंज़ूरी दे दी गई है, जो कि राज्य भर में स्थापित की जाने वाली 19 आई.टी.आईज़ का प्रस्ताव का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय सरकार को घग्गा की आई.टी.आई. सम्बन्धी जल्द ही मंज़ूरी देने के लिए निर्देश देंगे।

मलोट के एक निवासी द्वारा महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज, जिसका प्रबंधन अकाली गुंडों द्वारा बीती हुकूमत के दौरान कथित तौर पर अपने कब्ज़े में ले लिया गया था, संबंधी की गई विनती के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह डिप्टी कमिश्नर को इस मसले की जांच और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहेंगे।

-Nav gill

LEAVE A REPLY