पंजाब की फायर सर्विस अपग्रेड : डॉ. निझ्झर ने अग्निशामक गाड़ियों को हरी झंडी दे कर किया रवाना

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हमेशा ही लोगों की कल्याण और सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है। इसी मकसद से स्थानीय निकाय विभाग द्वारा फायर सर्विस को और मज़बूत करने के लिए खरीदी गई नयी गाड़ियों का आज स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री इन्दरबीर सिंह निझ्झर द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया है।
बीमार होने की असल वजह आई सामने Dr. Biswaroop roy chowdhury का बड़ा खुलासा
इस सम्बन्ध में और जानकारी देते हुये श्री निझ्झर द्वारा बताया गया है कि पंजाब फायर सर्विस को और मज़बूत करने के लिए नये स्थापित किये गए फायर स्टेशनों के लिये नयी गाड़ियाँ और फायर का अन्य साजो-सामान खरीद लिया गया है।
तनाव के वक्त कुछ न कुछ खाने की आदत कितनी सही ? | Food Eating | Tension
उन्होंने और जानकारी देते हुये बताया कि स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नये स्थापित फायर स्टेशनों के लिए 16 करोड़ रुपए से अधिक के साजो-सामान की खरीद की गई है। खरीदे गए समान में मल्टीपर्पज़ फायर टैंडर, मिनी फायर टैंडर, क्विक रिस्पांस व्हीकल, हाइड्रोलिक कोंबिटूलज़, छह लेअर फायर एंट्री सूट और फायर प्रोकसीमटी सूट की खरीद की गई है।
khulasa news ka : America का Action, कांपने लगे आतंकी | Ayman Al-Zawahiri Halaaq | Us Drone attack
डॉ. निझ्झर ने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग के अधीन आते हर क्षेत्र में अग्निशामक दस्तों को और ज़्यादा मज़बूत करने के लिए कार्यशील है।

LEAVE A REPLY