पंचायत विभाग को शामलात ज़मीनों की खुली बोली करवाने का प्रोग्राम बनाने के लिए कहा, बोली के मौके पर कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की पालना की जाये-तृप्त बाजवा

-550 साला के मौके पर हर गाँव में लगाए गए 550 पौधों की संभाल मनरेगा के द्वारा की जाएगी
-गाँवों को रोगाणु मुक्त करने के लिए शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत गाँवों में अगले छिडक़ाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के   माहिरों के साथ विचार करने का फैसला
-विभागी तरक्कियों के लिए वीडियो कॉन्फ््रेंसों के द्वारा मीटिंगें करने के लिए मंजूरी
-मनरेगा की बकाया अदायगियाँ जारी करने के आदेश
पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने आज यहाँ हुई विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान हिदायतें जारी की कि वह गाँवों की शामलात ज़मीनों की हर साल होने वाली खुली बोलियों के लिए इस वर्ष ऐसा पड़ाव वार प्रोग्राम बनाएं जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की यथावत पालना हो सके। यहाँ यह जि़क्रयोग्य है कि पंचायत विभाग द्वारा हर साल 1.40 लाख एकड़ पंचायती ज़मीन की बोली करवाई जाती है।
पंचायत मंत्री स. तृप्त बाजवा ने लोगों को भी अपील की कि सिफऱ् बोलीकत्र्ता ही बोली होने के मौके पर कार्यवाही में भाग लें और अतिरिक्त लोग इस मौके पर इकठ्ठा न हों। उन्होंने इसके साथ ही विभाग के अधिकारियों को भी बोली करवाने के मौके पर पूरे एहतियात बरतने के लिए योग्य कदम उठाने के लिए निर्देश जारी किये।
इस मौके पर पंचायत मंत्री ने पंचायतों द्वारा गाँवों को कोरोना से बचाने के लिए गाँवों में किये जा रहे कामों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायतें गाँवों को इस महामारी से बचाने के लिए अपनी जि़म्मेदारी समझते हुए अनावश्यक आवाजाही यी न होने देेें और लोगों से अपील की कि आपसी संपर्क से बचा जाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी मामले को सहजता से हल किया जाये और तकरार से बचा जाये।
पंचायत मंत्री ने इस मौके पर श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला के मौके पर हर गाँव में लगाए गए 550 पौधों की संभाल के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये और कहा कि मनरेगा के द्वारा इन पौधों की देख-रेख की जाये और एक भी पौधा देख-रेख के अभाव से सूखने न दिया जाये।
पंचायत मंत्री ने गाँवों में कोरोना से बचाव के लिए रोगाणु मुक्त दवा के छिडक़ाव के तीन दौर पूरे करने पर फील्ड में काम करने वाले पंचायत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश जारी किये कि अगला छिडक़ाव करने से पहले स्वास्थ्य विभाग के माहिरों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही कोई प्रोग्रम बनाया जाये।
इस मौके पर मंत्री ने विभागीय तरक्कियों के लिए वीडियो कॉन्फ््रेंसों के द्वारा मीटिंगें करने के लिए मंजूरी दी और साथ ही कहा कि कफ्र्यू विभागीय तरक्कियों के लिए रुकावट नहीं बनना चाहिए।
स. तृप्त बाजवा ने मनरेगा कामगारों की बकाया अदायजी तुरंत जारी करने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को हिदायतें जारी की, जिस सम्बन्धी अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा से सम्बन्धित 31 मार्च तक बनती अदायगियाँ जल्द कर दी जाएंगी।
मीटिंग में वित्तीय सचिव श्रीमती सीमा जैन, डायरैक्टर श्री डी.पी.एस. खरबन्दा, जे.डी.सी. श्री विपुल उज्जवल, अतिरिक्त डायरैक्टर श्रीमती रमिंदर कौर बुट्टर, डिप्टी डायरैक्टर श्री जोगिन्दर कुमार और डिप्टी डायरैक्टर श्री संजीव गर्ग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY