देश भर में मिसाल बनकर उभरे मलेरकोटला और फरीदकोट जि़ले, 100 प्रतिशत ग्रामीण घरों को जल आपूर्ति मुहैया करवाने का लक्ष्य प्राप्त किया

मुख्यमंत्री द्वारा इस विलक्षण उपलब्धि के लिए अफसरों को बधाई दी

चंडीगढ़: पंजाब ने एक और नवीन उपलब्धि अपने नाम कर ली है। राज्य के मलेरकोटला और फरीदकोट जिलों ने ‘जल जीवन मिशन-हर घर जल’ के अंतर्गत सभी ग्रामीण घरों को साफ़ और सुरक्षित पानी की सुविधा मुहैया करवाने में देश के सर्वोच्च राज्यों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

अचानक आने वाले रोगों का ऐसे करें तुरंत इलाज… | Dr. Vijata Arya

इस विलक्षण उपलब्धि के लिए अधिकारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पाईपों के द्वारा 100 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या को साफ़ पानी पहुँचाने वाले देश भर में आठ जिलों का चयन किया गया और मलेरकोटला और फरीदकोट ने इन आठ जिलों की सूची में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि पंजाब के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि इस विलक्षण उपलब्धि के लिए राज्य के दो जि़ले चुने गए हैं।

Aluminum के बर्तन में खाना बनाना क्यों होता है हानिकारक

भगवंत मान ने आगे बताया कि मलेरकोटला जि़ले जिसकी कुल 2.58 लाख ग्रामीण जनसंख्या है, के 49881 ग्रामीण घरों को पाईपों के द्वारा सुरक्षित पानी मुहैया करवाया गया, जबकि फरीदकोट जि़ला जिसकी 4.09 ग्रामीण आबादी है, के 78408 घरों के लिए साफ़ पानी की व्यवस्था की गई।

भरोसा नहीं है सरकार पर, फिर भी उम्मीद है रोजगार नीति लागू होने की

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत पंजाब 34.24 लाख ग्रामीण घरों को पाईपों के द्वारा पीने वाला पानी मुहैया करवा चुका है और 11933 गाँवों एवं 20 जिलों को 100 प्रतिशत जल आपूर्ति की सुविधा प्रदान कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने दिसंबर, 2022 तक पंजाब में 100 प्रतिशत जल आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया है, जबकि राष्ट्रीय लक्ष्य 2024 का है। भगवंत मान ने बताया कि राज्य सरकार ने गाँवों के सभी साझे स्थानों जैसे आंगनवाड़ी केन्द्रों, पंचायतों, डिस्पैंसरियों, स्कूलों आदि को भी पाईप के द्वारा पानी की आपूर्ति मुहैया करवा दी है।

LEAVE A REPLY