डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने सफ़ाई सेवकों और सीवरमैन यूनियनों को उनकी जायज माँगों के हल का दिया भरोसा

चंडीगढ़: स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि राज्य के सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों की जायज माँगों को मुख्यमंत्री के साथ विचारा जायेगा और इन समस्याओं का उपयुक्त हल निकाला जायेगा।
घर बैठे करें बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज || Dr.Biswaroop Roy Chowdhury
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य निवासियों की जायज माँगों की पूर्ति के लिए वचनबद्ध है। इसी वचनबद्धता के अंतर्गत आज स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने डिप्टी कमिश्नर अमृतसर हरप्रीत सिंह सूदन और नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज की मौजूदगी में सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों की यूनियनों के साथ उनकी जायज माँगों के हल के लिए मीटिंग की।
वजन न बढ़ने की परेशानी होगी ठीक, महीनों में बढ़ेगा वजन | Weight gain
मीटिंग के दौरान यूनियनों की तरफ से रखी गई प्रमुख माँगों में पंजाब के समूह सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों को उम्र सीमा में छूट देकर रेगुलर करना, समूह सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों को आउटसोर्सिंग की बजाय रेगुलर आधार पर भर्ती करना, सीवरमैनों का वेतन स्केल तकनीकी पोस्ट के बराबर करना क्योंकि सीवरमैनों का काम तकनीकी किस्म का है, शामिल हैं।
इसके साथ ही उन्होंने माँग की कि जिन सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों की सेवा के दौरान मौत हो जाती है उनके वारिसों को बिना किसी शर्त के तरस के आधार पर नियुक्ति दी जाये। इसके इलावा यूनियनों की तरफ से सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों के सेहत बीमे की माँग भी उठाई गई।

LEAVE A REPLY