डिप्टी कमिश्नर ने राधा स्वामी डेरे में लंगर तैयार किए जाने की प्रक्रिया का जायजा लिया

-संकट की घड़ी में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की तरफ से दिए साथ के लिए जिला प्रशासन सदा ऋणी रहेगाः कुमार अमित
-27 मार्च से अब तक खाने के 7 लाख 76 हजार पैकेट तैयार करके जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों तक पहुंचाए
-राजिन्दरा अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में भी तीनों समय भेजा जाता है मरीजों के लिए खाना
पटियाला, 12 मईः डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने राधा स्वामी संस्था की तरफ से लंगर तैयार करके पटियाला के जरूरतमंदों को पहुँचाने की समुच्ची प्रक्रिया का जायजा लेने आज यहाँ अरबन अस्टेट स्थित राधा स्वामी सतसंग घर का दौरा किया। उनके साथ नगर निगम के कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर, आबकारी और कर विभाग के ए.ई.टी.सी. श्री शौकत अहमद परे भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने इस मौके सेवकों की तरफ से पूरी स्वच्छता, कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करके और एहतियात ईस्तेमाल करते सामाजिक दूरी बना कर लंगर तैयार करके पैकेटों में बंद करने की प्रक्रिया का जायजा लेते हुए डेरे के प्रबंधकों और सेवकों की सेवा भावना की प्रशंसा की। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में धार्मिक और सामाजिक जत्थेबंदियों की तरफ से की जा रही मदद के लिए जिला प्रशासन इन संस्थाओं का सदा ऋणी रहेगा।
इस मौके राधा सुुआमी सतसंग घर के एरिया सचिव डा. के.डी. सिंह ने बताया कि 27 मार्च को लंगर तैयार करने का काम शुरू करके अब तक 7 लाख 76 हजार पैकेट जिला रेड क्रास सोसायटी के सुपुर्द किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राजिन्दरा अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में दाखिल मरीजों को तीनों ही समय खाना और दूध पहुँचाने सहित चाय और काॅफी प्रदान करने के लिए मशीन भी लगाई गई है।
डा. के.डी. सिंह ने बताया कि इसके अलावा रेल गाड़ीयों में अपने राज्यों को वापिस जा रहे यात्रियों को भी जिला प्रशासन के द्वारा लंगर प्रदान किया जाता है। उन्होंने  बताया कि पटियाला सहित समाना, पातड़ां, राजपुरा और नाभा में भी लंगर तैयार करके सब डिविजन स्तर पर प्रशासन को सौंपा जा रहा है।
इस मौके सहायक कमिश्नर (आई.ए.एस. यू.टी.) डा. निर्मल उसीपच्चन, सहायक कमिश्नर (जरनला) डा. इश्मत विजय सिंह और सहायक कमिश्नर (पी.सी.एस. यू.टी.) जसलीन कौर सहित सतसंग घर की प्रबंधक समिति के प्रधान प्रो. राम कुमार, मैंबर श्री शिव खुरमी, श्री राकेश गुप्ता, श्रीमती सुनीता रानी आदि भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY