जिला स्तरीय कमेटी सभी सरकारी/निजी कोविड केयर सेंटरों/निजी कोविड केयर सेंटरों में स्थित केमिस्टों को उपलब्ध करवाएगी रेमेडिसवीर का इंजेक्शन – डीसी

एसएएस नगर, 7 मई:

जिला उपायुक्त गिरीश दयालन ने आज जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए रेमेडिसविर 100 एमजी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस संबंधी राज्य सरकार ने सरकारी और निजी कोविड देखभाल केंद्रों / निजी कोविड देखभाल केन्द्र के अंदर स्थित केमिस्टों को सरकारी स्टॉक से इंजेक्शन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।

सिर्फ 24 घंटे में ठीक हो सकता है FLU || Dr. Naveen Kumar ||

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए रेमेडिसविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने और इस पर नज़र बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि सरकार द्वारा सेंट्रल स्टोर पर प्राप्त सप्लाई सभी जिलों को आवंटित की जाएगी ताकि इसेआगे पंजाब के सरकारी कोविड देखभाल केन्द्रों और निजी कोविड देखभाल केन्द्रों / निजी कोविड देखभाल केन्द्रो के अंदर स्थितकेमिस्टों को उपलब्ध करवाया जा सके। हालाँकि, निजी कोविड देखभाल केन्द्रों / निजी कोविड देखभाल केन्द्रो के अंदर स्थितकेमिस्टों को यह दवा उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी गठित की जाएगी जिसमें उपायुक्त, सिविल सर्जन और ज़ोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी / ड्रग्स कंट्रोल ऑफि़सर के प्रतिनिधि शामिल होंगे जो दवाके वितरण संबंधी निर्णय लेंगे।

इस ग्रह के कारण लगते हैं गंभीर रोग, आपकी किस्मत बदल सकता है ये ग्रह, देखें ये वीडियो

निजी कोविड देखभाल केंद्रों (सीसीसी) / निजी कोविड देखभाल केन्द्रो के अंदर स्थितकेमिस्टों को उपलब्ध करवाए गए इंजेक्शनों का भुगतान पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन (पीएचएससी) के एक अलग बैंक खाते में किया जाएगा। इस बैंक खाते का विवरण इस प्रकार है: एक्सिस बैंक लिमिटेड, ब्रांच – सेक्टर 38, चंडीगढ़, आईएफएससी कोड – यूटीआईबी0001472, खाता संख्या – 913010047736911

इस दवा के लिए निजी कोविड देखभाल केंद्रों / निजी कोविड देखभाल केन्द्रो के अंदर स्थितकेमिस्टों से उतने ही दाम वसूले जाएंगे जितना कि इनकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खरीद की गई है। रेमेडिसवीर इंजेक्शन की मौजूदा कीमतें विभिन्न कंपनियों द्वारा अलग-अलग हैं जिनमें ज़ाईडस कैडिला (लिक्विड) द्वारा 1158 /- प्रति शीशी, हीटीरा द्वारा 2500/-, माईलन द्वारा 1400/-, सिपला द्वारा 1189, सिंजीन / सन फार्मा द्वारा 1400/-, ज़बिलंट द्वारा 1450 और डॉ. रेड्डीज़ द्वारा 1670/- प्रति शीशी ली जाती है। ये दरें जीएसटी के अलावा हैं जोकि 12 प्रतिश है।

LEAVE A REPLY