फतेहाबाद
मानसून की पहली मूसलाधार बरसात से ही सरकार की व्यवस्थाओं ने दम तोड़ दिया है। हरियाणा के फतेहाबाद में पड़ते गांव गोरखपुर में बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण ग्रामीण अपने घरों में कैद हो कर रह गए हैं। अब ग्रामीण प्रशासन की आंखें खोलने के लिए जलभराव के बीच खाट व चारपाई ड़ाल कर धरने पर बैठे हैं। गांव के पुरुष, महिलाएं और बच्चे तक इस धरने में शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। पिछले 15 वर्षों से वे इस समस्या से जूझ रहे हैं। जरा ही बरसात के बाद इलाके में जलभराव हो जाता है। पंचायत और प्रशासन फोरी तौर पर पानी की निकासी करवा देते हैं, मगर हालात फिर वैसे ही हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या के स्थाई समाधान के लिए वे कई बार पंचायत, सरपंच और प्रशासनिक अधिकारियों को मिल चुके हैं, मगर कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।
इसे भी देखें…. क्या आपने कभी देखा है सिंदूर का पेड़? ऐसे मिलता है प्राकृतिक सिंदूर
फतेहाबाद से किशोर कुमार की रिपोर्ट