चंडीगढ़, 12 सितम्बर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अमृतसर से एक नौजवान लडक़े के लिए पाँच लाख रुपए के अनुदान का ऐलान किया है जिसकी रोज़ी-रोटी कमाने के लिए सडक़ के किनारे गोलगप्पे बेचते की वायरल हुई वीडियो ने हज़ारों लोगों के दिल को छूआ है।यह नौजवान एक व्यक्ति से पैसे लेने की पेशकश को यह कहते हुए ठुकरा देता है कि वह सिफऱ् हाथों से मेहनत करके ही पैसा कमाना चाहता है।
पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर, SCPC के प्रधान और अन्य मेंबरों से मांगा गया इस्तीफा
‘कैप्टन को सवाल’ प्रोग्राम के दौरान एक सवालकर्ता को मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने भी इस वीडियो को भी देखा है जो ‘पंजाबियत’ के जज़बे को प्रगट करती है। उन्होंने व्यक्ति की तरफ से दिए सुझाव कि राज्य सरकार द्वारा इस लडक़े की मदद की जानी चाहिए, के साथ सहमति प्रकटाते हुये तुरंत पाँच लाख रुपए का ऐलान किया।
4 साल बाद मिला लापता बच्चा समाज सेवी संस्था ने पहुंचाया घर परिवार में खुशी का माहौल
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह अमृतसर के डिप्टी कमिशनर को यह रकम ‘फिक्सड डिपॉजिट (एफ.डी.) में निवेश करने के लिए कहेंगे और इसके ब्याज को इस लडक़े की शिक्षा के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं इस नौजवान लडक़े की हिम्मत से बहुत प्रभावित हुआ हूं।’
-Nav gill
——