चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नौवें सिख गुरू श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित वर्ष भर चलने वाले समागमों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय स्तरीय कमेटी का गठन करने की समागमों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय स्तरीय कमेटी का गठन करने की अपील है। उन्होंने इस कमेटी का गठन श्री गुरु नानक देव जी के 500वें प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों के लिए बनाई गई कमेटी की राह पर करने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस ऐतिहासिक दिवस को बड़े स्तर पर मनाने की योजना बनाई गई है और अप्रैल, 2020 से शुरू होने वाले क्रमवार समागम वर्ष भर चलेंगे। मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को अवगत करवाया कि पंजाब सरकार द्वारा इस महान प्रकाश पर्व की याद में एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जो जल्द ही भारत सरकार को भेजा जायेगा। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग़ बहादुर जी का अप्रैल, 2021 में आ रहा 400वां प्रकाश पर्व हम सभी के लिए भाग्यशाली मौका है।
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में गुरू साहिब जी का विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि गुरू साहिब जी ने धार्मिक आज़ादी और सद्भावना के नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया जिस कारण आप जी को ‘हिंद की चादर’ के नाम से भी पुकारा जाता है। यह जि़क्रयोग्य है कि 18 अप्रैल, 2021 को नौवें सिख गुरू श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने का फ़ैसला लिया गया है। और वर्ष भर चलने वाले समागम इसी साल 12 अप्रैल से शुरू होंगे।