फतेहाबाद
हरियाणा के फतेहाबाद के गांव कन्हडी में ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर फरमान जारी करते हुए बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के गांव में बिजली के लिए छापेमारी करने के लिए घुसने पर रोक लगा दी है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर कोई बिजली अधिकारी या कर्मचारी गांव में ग्रामीणों द्वारा गठित कमेटी से बातचीत किए बिना सीधे तौर पर छापेमारी करता है तो उसके गंभीर परिणाम सरकार और प्रशासन को भुगतने पड़ेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि इस तरह सीधे तौर पर बेवजह छापेमारी करके बिजली विभाग की टीम गांव का नाम बदनाम करने का प्रयास कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं इस पूरे मामले पर बिजली विभाग के एक्सईएन रणवीर सिंह का कहना है कि सभी लोग सामाजिक ताने-बाने और भाईचारे से जुड़े हुए हैं और प्रशासन भी उसी का हिस्सा है। ग्रामीणों ने अगर कोई पंचायती फैसला लिया है तो उसके बारे में पहले कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता। समय आने पर विभाग और प्रशासन को मौके पर जो भी कार्रवाई अमल में लाई जानी होगी, उसे कानून के दायरे में रहकर नियमानुसार अमल में लाया जाएगा।
फतेहाबाद से किशोर कुमार की रिपोर्ट