जालन्धर में आज एक्साइज विभाग और पुलिस ने शक की बिना पर एक गोदाम को बाहर से ताला जड़ दिया जिसमें एक आदमी अंदर रह गया ।भारी गर्मी में उस आदमी को पांच घंटे अंदर रहना पड़ा तो उसकी तबियत ख़राब हो गई ।उसने मोबाइल से किसी साथी को फोन किया तो आकर पुलिस ने ताला खोला और उसे बाहर निकाला ।उसके दोस्तों का कहना है कि पुलिस ने मौके पर अंदर 3,4 बोतल शराब रख के अपनी बात को जायज ठहराने की कोशिश की ।
फौलाद बन जाओगे तुम… कैसे करें शरीर की कमजोरी दूर ? सुने || Dr. Biswroop Ray Choudhary ||
जालन्धर में एक्साइज विभाग ने पुलिस के साथ।मिलकर एक शराब के गोदाम में रेड की लेकिन शटर बन्द देखकर उसपर अपने ताले लगाए और चलते बने ।बेसमेंट में बने इस गोदाम में उस समय एक आदमी भी मौजूद था जो 5 घंटे अंदर बन्द रहा यो भीषण गर्मी में उसकी तबियत खराब हो गई ।आकर पुलिस ने उसके साथियों से सूचना मिलने पर उसे ताला खोलकर बाहर निकाला ।
Skin की नहीं होगी कोई समस्या, ठीक होंगे कील मुहांसे, चमकदार त्वचा के लिए सुने Dr. Salila Tiwari से
बलदीप सिंहः नाम के इस शख्स का कहना है कि जब शाम को शटर बन्द कर ताला लगाया जा रहा था तो उसने अंदर से आवाज़ भी लगाई लेकिन पुलिस ने सुनी नहीं।उसके फोन की बैटरी डाउन थी और वो किसी को फोन भी नहीं कर पाया।किसी तरह उसकी बैटरी कुछ चली तो उसने फोन किआ
अगर आपका भी रहता है पेट खराब तो जरूर देखें यह वीडियो
बलदीप के साथियो का कहना था कि उन्हें जब बलदीप का फोन आया तो उन्होंने थाने में फोन के बार किआ लेकिन बो कहते रहे लेकिन आये बहुत लेट। वो काफी रोष में दिखे और उनका कहना था कि अगर उसे कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार था
एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर रमन भगत भी मौके पर पहुंचने गए थे जब ताला तोड़ बलदीप को निकाला गया पर उनका कहना था कि उस समय बलदीप अंदर नहीं था।
मौके पर पहुंचे फ्लाइंग पुलिस दस्ते ने हालाँकि कुछ कहने से इनकार कर दिया लेकिन उनकी बातें कैमरा में रिकॉर्ड होती रही जिनसे पता चलता था कि वो भी घबराए हुए थे कि अंदर बन्द आदमी को कुछ हो भी सकता है ।
जब तक ताला खुलता तब तक बलदीप की हालत खस्ता थी और उसे शटर के ऊपर से जगह बना कर पानी पिलाया गया।