राकेश पुरी ने पंजाब स्टेट फारेस्ट डिवैल्पमैंट कोरपरेशन के चेयरमैन का पद संभाला
चंडीगढ़, मोहाली : पंजाब स्टेट सिविल सप्लाईज़ कोरपरोशन (पनसप) के नये चेयरमैन के तौर पर बलबीर सिंह पन्नू ने आज स्थानीय सैक्टर-34 में पनसप के दफ़्तर में राज्य के ख़ाद्य, सिविल सप्लाई, उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की हाज़िरी में पद संभाल लिया।
इस मौके पर श्री लाल चंद कटारूचक्क और श्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने नये चेयरमैन को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और विश्वास प्रकटाया कि उनके नेतृत्व में पनसप की तरफ से सफलता के नये आयाम स्थापित किये जाएंगे।
इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान श्री बलबीर सिंह पन्नू ने आम आदमी पार्टी के कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान का धन्यवाद करते हुये कहा कि दोनों नेताओं की तरफ से उन पर विश्वास प्रकटाते हुए जो ज़िम्मेदारी उनको सौंपी गई है, उसे वह पूरी तन-मन से निभाएंगे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह विभाग किसानों की भलाई से जुड़ा हुआ है और उनकी प्राथमिकता रहेगी कि किसानों की भलाई हेतु हर संभव प्रयास किया जाये क्योंकि किसानी पंजाब की आर्थिकता की रीढ़ की हड्डी है।
इसके इलावा मोहाली के सैक्टर-68 स्थित वन कंपलैक्स में श्री राकेश पुरी ने वन और वन्य जीव सुरक्षा मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क की मौजूदगी में पंजाब स्टेट फारेस्ट डिवैल्पमैंट कोरपेरेशन लिमटिड के चेयरमैन का पद संभाला। इस मौके पर श्री राकेश पुरी ने विभागीय योजनाओं को पूरे तन-मन से पूरा करने का प्रण लिया। इस मौके पर पनसप के एम.डी. अमृत कौर गिल और प्रमुख मुख्य वनपाल रमा कांत मिश्रा भी मौजूद थे।