कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा कोविड-19 के मुकाबले के लिए सभी सरकारी विभागों को खर्चों में कटौती करने के निर्देश, 8 अप्रैल तक प्रस्ताव सौंपने के लिए कहा

चंडीगढ़, 4 अप्रैल:
कोविड -19 संकट के कारण किसी भी मैडीकल एमरजैंसी के साथ पहल के आधार पर निपटने के लिए स्रोत जुटाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए ज़रूरी खर्चे की पूर्ति के लिए सभी सरकारी विभागों को खर्चों में कटौती करने के निर्देश दिए हैं।

video: क्यों चुना गया 5 तारीख (रविवार),9 बजे ,9 मिनट दीपक, मोमबत्ती, टार्च या फ़्लैश लाइट जलाने का समय ?

उन्होंने राज्य के सभी विभागों को अगले कुछ हफ़्तों के दौरान किए जाने वाले खर्चों में कटौती संबंधी विस्तृत प्रस्ताव 8 अप्रैल तक पेश करने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री ने मंत्रीमंडल की मीटिंग में कहा, ‘‘हमें लोगों को बचाना है जो कि हमारी पहल होनी चाहिए।’’ उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा गंभीर स्थिति में सीधे तौर पर शामिल स्वास्थ्य, पुलिस और अन्य सम्बन्धित विभागों को स्रोत उपलब्ध करवाए जाने चाहिएं।

video: शरीर बनेगा बलवान… हर कमजोरी होगी दूर… रोजाना खाएं यह चीज

उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि कोई अतिरिक्त राजस्व न आने के कारण खर्चों में कटौती इकलौता रास्ता था। उन्होंने आगे कहा कि अति ज़रूरी देखभाल वाली सेवाओं के लिए राजस्व जुटाने के लिए हरेक विभाग को खर्चों में कटौती करने की ज़रूरत है।

video: शरीर में दिखाई दें यह बदलाव तो हो सकती है यह एलर्जी…|| allergy || anemia ||

इससे पहले वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कैबिनेट को बताया कि राज्य को अप्रैल महीने में 5000 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा और जी.एस.टी. और पैट्रोलियम करों से राजस्व न आने की सूरत में यह संख्या आगे और भी बढऩे की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY