-गुरबख्श कालोनी और गाँव झिल्ल में बाँटे मास्क
पटियाला, 12 मईः
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज और चेयरमैन जेल समिति जस्टिस राजन गुप्ता की तरफ से 1 मई को केंद्रीय जैल पटियाला में कैदियों की तरफ से मास्क बनाने के प्रोजैक्ट की शुरुआत करवाई गई थी जिस के अंतर्गत तैयार हुए मास्क आज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज -कम -चेयरमैन पंजाब राज्य कानूनी सेवांए अथारटी जस्टिस श्री राकेश कुमार जैन और जिला और सैशन जज श्री राजिन्दर अग्रवाल के नेतृत्व में नीचे जिला कानूनी सेवाएं अथारटी की तरफ से गुरबख्श कालोनी और झिल गाँव में जरूरतमंदों को बाँटे गए।
इस मौके जानकारी देते हुए सी.जे.एम. कम – सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारटी मिस परमिन्दर कौर ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी से बचाव के लिए जेल के अंडर ट्रायल कैदियों की तरफ से बनाए गए मास्क जरूरतमंदों को बीमारी से बचाने के लिए सहायक सिद्ध होंगे और यह मास्क धोने योग्य हैं और बार -बार प्रयोग में लाए जा सकते हैं।
सी.जे.एम. ने बताया कि एन.जी.ओ. जनहित समिति के सहयोग से आज केंद्रीय जेल में बने 890 मास्क गुरबख्श कालोनी और झिल गाँव में जरूरतमंद लोगों को मुहैया करवाए गए हैं और इस मौके जरूरतमंद परिवारों को राशन और बच्चों को कापियां भी बाँटी गई हैं।
इस मौके पर ए.सी.जे.एम श्रीमती त्रिपतजोत कौर, सी.जे.एम. डा. दीप्ति गुप्ता और सी.जे.एम. -कम – सचिव, जिला कानूनी सेवाएं अथारटी मैडम परमिन्दर कौर, जरनल सचिव जनहित समिति श्री विनोद शर्मा और वाइस प्रधान श्री एस.एस. छाबड़ा सहित पैरा लीगल वलंटियर उपस्थित रहे।