किसान यूनियन का ऐलान बिजली बोर्ड के आगे लगाएंगे धरना

धान की बिजाई और किसानी माँगों को लेकर भारती किसान यूनियन एकता उग्रहान की ओर से आज एक रोष रैली निकाल कर डीसी दफ़्तर के सामने लगाया गया धरना, खेतों में लगी मोटर कनैक्शन जारी करने के लिए और ख़राब हुए ट्रांसफ़र्मर बदलने और ट्रांसफ़र्मर का लोड़ बढ़ाने के लिए और धान की बिजाई के मद्देनज़र बिजली सप्लाई प्रबंधों को मुकम्मल करने को लेकर और 16 घंटे बिजली सप्लाई की मांगों आदि मुद्दों को लेकर भारती किसान यूनियन एकता उग्रहान की ओर से आज ऐलान किया गया कि 22,23 और 24 मई को बिजली बोर्ड दफ़्तरों के आगे लगातार धरना लगाया जाएगा,धान की सीधी बिजाई को लेकर बिजाई के टाईम में पूरी छुट और प्रवासी मज़दूरों की कमी के चलते मनरेगा मज़दूरों की माँग भी पंजाब सरकार से जा रही है।

किसान यूनियन की ओर से की गई रोष रैली के शॉट, डीसी दफ़्तर के बाहर धरने के शॉट,नारेबाज़ी करते किसानों के शॉट, रोष प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं बलोर सिंह छन्ना,जरनैल सिंह बदरा, संदीप सिंह, कुलजीत सिंह की बाईट

आज बरनाला में भारती किसान यूनियन एकता उग्रहान की ओर से अपनी किसानी माँगों को लेकर और धान की बिजाई को लेकर आ रही समस्या के मद्देनज़र बरनाला डिप्टी कमिशनर दफ़्तर के बाहर रोष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया , मौके पर किसान नेताओं ने बात करते हुए बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से धान की बिजाई की तारीख 10 जून रखी गई है परन्तु धान की बिजाई के लिए पनीरी तैयार है और धान की बिजाई की खुली छूट होनी चाहिए और खेतों के लिए नए मोटर कुनैकशन जारी करने और ख़राब हुए ट्रांसफ़र्मरों को बदलने और ट्रांसफ़र्मरों का भार बढ़ाने के लिए और 16 घंटे बिजली की स्पलाई और बिजली के अधूरे पड़े प्रबंधों को पूरा करने को लेकर आज प्रदर्शन किया गया है।वहीं उन्होंने बताया कि करोना वायरस की महामारी के चलते धान की बिजाई में प्रवासी मज़दूरों की कमी पाई जा रही है प्रवासी मज़दूरों की कमी के चलते पंजाब सरकार और केंद्र सरकार मनरेगा स्कीम को तत्काल तौर पर बदल कर धान की बिजाई के लिए किसानों के लिए लागू करे।वहीं उन्होंने कहा कि भारती किसान यूनियन एकता उग्रहान ने यह भी कहा कि पंजाब स्तर पर 22,23 और 24 मई को बिजली बोर्ड दफ़्तरों के बाहर लगातार धरना दिया जायेगा धान की सीधी बिजाई के लिए और बिजाई के समय में पंजाब सरकार छूट दे और पंजाब सरकार यदि इन मांगों की तरफ ध्यान नहीं देती है तो इस संघर्ष को ओर भी तीखा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY