-24 घंटे से जारी है जांच
पटियाला के सनौरी अड्डा स्थित किचन स्टूडियो पर आयकर विभाग ने दबिश बनाई। आयकर विभाग की टीम ने किचन स्टूडियो पर 31 अक्टूबर को कागजात कब्जे में लेकर छानबीन शुरु की। विभाग के अधिकारियों अनुसार किचन स्टूडियो के कागजात की छानबीन का काम एक नवंबर को भी जारी रहा। विभाग की टीम ने पटियाला रेंज के एडीशनल कमिश्नर इंकम टेक्स हरजिंददर सिंह की अगुआई में एआईटीसी कमलदीप सिंह, आईटीओ एमके बातिश, लीना गुप्ता, प्रदीप कुमार, आयकर इंस्पेक्टर मंदीप कालड़ा, संजीव ठाकुर, नैब सिंह, हरीश, राधे शयाम शामिल रहे।
एडीशनल कमिश्नर इंकम टेक्स हरजिंददर सिंह ने कहा कि विभाग की यह रुटीन चैंकिंग है। विभाग शिकायत मिलने पर इस तरह की जांच अक्सर करता रहता है। विभाग की जनता से अपील है कि वह अपनी आय़कर रिटर्न को इमानदारी से और निर्धारित समय पर जरुर भरे।