कमलप्रीत को बधाई देते हुये राणा सोढी ने कहा, ‘‘आपका फाईनल थ्रो होगा विश्व रिकॉर्ड

चंडीगढ़, 31 जुलाई:

पंजाब के खेल, युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने टोक्यो ओलंपिक-2021 के फ ़ाईनल में पहुँच चुकी राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर के साथ आज फोन पर बातचीत की। कमलप्रीत कौर ने ओलंपिक में 64 मीटर का थ्रो मारते हुये दूसरी जगह कब्ज़ा करके फ़ाईनल के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है।

भारी बारिश से टूटा रेलवे पुल, सभी ट्रेनों के समय में परिवर्तन

फाईनल मुकाबले के लिए कमलप्रीत कौर को शुभ इच्छाएं देते हुये राणा सोढी ने कहा, ‘‘आपका फ़ाईनल थ्रो विश्व रिकॉर्ड होगा।’’ उन्होंने कमलप्रीत कौर को शांत और एक्रागरचित्त रह कर अपनी खेल की तरफ पूरा ध्यान लगाने के लिए कहा।

देखते ही देखते पूरी सड़क हुई गायब हिमाचल जाने वाले जरूर देखें

मंत्री ने अपने टवीट में भी लिखा है, ‘‘इतिहास रचने और पदक हासिल करने के नज़दीक पहुँचने के लिए कमलप्रीत कौर को बहुत बधाई। मेरा दिल कहता है कि आप पदक लेकर ही घर लौटोगे। शांत रहो, एक्रागरचित्त रहो !’’

CM Arvind kejriwal || live

बता दें कि इस वर्ष मार्च महीने के दौरान एन.आई.एस. पटियाला में फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स के आखिऱी दिन कमलप्रीत कौर ने पहला ही थ्रो 65.06 मीटर फेंका था। इसके साथ ही वह 65 मीटर की हद पार करने वाली पहली भारतीय थ्रोअर बन गई थी और डिस्कस थ्रो में 9 वर्ष पहले बनाया गया राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुये टोक्यो ओलंपिक खेल के लिए क्वालीफ ़ाई कर गई थी। कमलप्रीत ने राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन कृष्णा पूनिया की तरफ से 2012 में 64.76 मीटर थ्रो फैंक कर बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY