फतेहगढ़ साहिब में एसएसपी अलका मीना ने जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में आयोजित एक समागम के दौरान माह सितंबर में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पांच अधिकारियों व मुलाजिमों को सम्मानित किया। एसएसपी मीना ने कहा कि Employee of the Month सम्मान देने से अन्य अधिकारियों व मुलाजिमों में पहले से बेहतर करने काम करने की प्रेरणा मिलती है। अधिकारियों व मुलाजिमों का चयन करने के लिए सीनियर अधिकारियों की विशेष निरीक्षण कमेटी का गठन किया हुआ है। जो अपनी रिपोर्ट हमें सौंपती है। उसके बाद ही अधिकारियों व मुलाजिमों को सम्मानित किया जाता है।
माह सितंबर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में थाना गोविंदगढ़ में कार्यरत हवलदार शमशेर सिंह हैं। जिन्होंने एन. डी. पी. एस. एक्ट तहत 15 किलो अफ़ीम और एक्साइज एक्ट अधीन 1172 बोतलें शराब बरामद की। बस्सी पठाना में कार्यरत सहायक थानेदार जगदीप सिंह को चोरी की गई दो भैंसों को महज 24 घंटे में ढूंड कर दोषियों को काबू करने, सहायक थानेदार जगतार सिंह को भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की व गांजा सहित दोषियों को काबू करने पर सम्मानित किया। हवलदार अजीत ईसा मसीह को बेरोज़गार नौजवानों को पैरा मलिटरी फोर्स में भर्ती करवाने लायक बनाने, सिपाही लखवीर सिंह को सी.सी.टी.एन.एस.प्रोजेकट तहत काम को सफलता पूर्वक चलाने के लिए Employee of the Month का सम्मान दिया गया। इस मौके एस.पी. (एच) रविंदरपाल सिंह संधू, एस.पी. (डी) हरपाल सिंह, एस. पी. जांच सुखजीत सिंह विर्क, डी एस पी जांच और डी एस पी सन्दीप कौर खास तौर से मौजूद रही।