एक दो महीने बाद…कीमत तो छोड़िये आप मंडी में सब्जी देख भी ना पाएंगे

रसोई की मंहगाई लूटेगी सारी कमाई…अब सब्जियों पर पड़ी अदृश्य सुंडी की मार
रात में करती है हमला, 48 घंटे में सारा खेत खाली, फूल, फल, पत्ते गायब सिर्फ तना बचता है

रूस यूक्रेन युद्ध के चलते मंहगाई की मार झेल रहे देश के उत्तरी हिस्से में आने वाले दिनों में मंहगाई की एक और सुनामी आने वाली है। यों कहें कि इसकी शुरूआत तो हो चुकी है, पर यह अभी पूरी फिल्म की झलक मात्र है। जब तक पिक्चर आएगी तब तक ना केवल बहुत देर हो चुकी होगी अलबत्ता हमारे, आपके अलावा सरकार और किसानों के पास भी करने को कुछ नहीं बचेगा। स्पष्ट है कि इस बार करोना काल के ठीक विपरीत रसोई की मंहगाई ही हमारी सारी कमाई लूट लेगी।

इस डाइट, आसन और वर्कआउट को फॉलो करने पर नहीं होंगे कभी बीमार || Dr. Vijata Arya ||
करोना काल में सारी कमाई मेडिकल और किरयाना के हवाले हो गई थी, लेकिन इस बार सारी कमाई अब सब्जियों के हवाले होने जा रही है। आम तौर पर जब कभी सब्जी मंहगी होती है तो अन्नदाता किसान को थोड़ी राहत जरूर होती है कि चलो सरकारी मंडियों में होने वाली उसकी लूट और दलाली के बाद कुछ तो उसके पल्ले भी पड़ेगा, पर इस बार ऐसा कुछ नहीं है।

आँखों की खुजली और जलन को इन उपायों से करें दूर
किसान के बीज गए मंहगी खाद, खेत तैयार करने में लगाई गई मेहनत, लेबर और संसाधनों पर हुआ खर्च, सब मिट्टी में मिलने जा रहा है। सब्जी की लगभग हर दूसरी फसल पर एक अदृश्य सुंडी की मार पड़ गई है। अलग अलग इलाकों में इसे विभिन्न नाम दिए जा रहे है। पत्ता लपेट सुंडी, पिंक या सफेद मक्खी या फिर कुंगी, सीलन या फिर किसी अन्य फसली बिमारी की तरह यह सुंडी साधारण आंखों से दिखाई नहीं देती है और रात में हमला करती है।

पेट में रहता है भारीपन तो करें…
यह हमला इतना खतरनाक होती है कि सारा खेत सिर्फ 48 घंटे में ही खाली हो जाता है। मात्र दो रात के आक्रमण में खेत में चाहे किसी सब्जी की बेल लगी हो या फिर कोई पौधा, हर तरफ से इनके फूल, फल, पत्ते सब गायब हो जाते है। पहली रात की मार के बाद पत्तों पर गोल गोल चक्कर नजर आते हैं मानों किसी ने काट खाया हो और अगली रात के बाद सिर्फ तना बचता है।

अगर आपको भी हैं ये बीमारियां तो, बिल्कुल ना खाएं बदाम…
पटियाला के निकट भादसों के किसान गुरप्रीत सिंह बताते हैं कि इसे टरोजन नाम दिख जा रहा है और इसकी दवा भी खासी मंहगी है, लेकिन बड़ी समस्या यह हे कि जब तक किसान को पता चलता है और वो कृषि विभाग तक पहुंच करता है तब तक फसल चैपट हो चुकी होती है। वे कहते हैं कि सरकार को चाहिए कि एक विस्तृत सर्वेक्षण करवा करसही निर्देश जारी करे।

High Cholesterol लेवल कम करते है ये ड्राई फ्रूट्स, रोजाना इतनी मात्रा में करें सेवन…
इसी प्रकार दो एकड़ में पेठे कि पूरी फसल पर खुद ही टरेक्टर चला कर मक्की की बिजाई कर चुके सुखदेव सिंह कहते हैं कि देखते ही देखते उनके खेत में फूल और फल गायब हो गए, सिर्फ डंडियां ही बची, ऐसे में उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा।

भारत के लिए 35 प्रतिशत सस्ता हुआ तेल, मई से मिलेगा, अमेरिका की भारत को धमकी, रूस से ना खरीदे तेल
नई अनाज मंडी के आढ़ती बरखा राम याद दिला रहे हैं कि अभी आपने नींबू के भाव 300 रूपये किलो देखे हैं बाकि सब्जियां 50 से 80 रूपये के आसपास चल रही हैं, आज से एक दो महीने बाद इस सुंडी का असर दिखेगा जब कीमत तो छोड़िये आप मंडी में सब्जी देख भी ना पाएंगे, घीया, तौरी, टिंडे, करेला कुछ नजर नहीं आएगा।

 

LEAVE A REPLY