आबकारी विभाग की टीम द्वारा 120 बोतलें नाजायज शराब बरामद

चंडीगढ़: राज्य में नाजायज शराब की बिक्री को रोकने के लिए चल रही मुहिम के अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम ने लुधियाना जिले के गाँव रामगढ़ में छापेमारी करके 120 बोतलें नाजायज शराब बरामद की है।

KHULASA NEWS KA : उप मुख्यमंत्री पर बड़ा एक्शन , पंजाब – हरियाणा हुए एकजुट, मौसम विभाग की चेतावनी !

आज यहां यह जानकारी देते हुये आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि लुधियाना की आबकारी टीम और सी. आई. ए.- 2 पुलिस स्टाफ लुधियाना की तरफ से बीते दिन गाँव रामगढ़ में एक सांझा छापेमारी की गई। इस दौरान मुलजिम ओम प्रकाश नाम के व्यक्ति के घर से विसकी की 120 बोतलें बरामद हुई।

क्या होता है जब्त संपत्ति का, इनकम टैक्स रेड के बाद || income || tax || raid ||

प्रवक्ता ने आगे बताया कि मौके से बरामद की सभी नाजायज शराब की बोतलों पर ’केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए’ लेबल मार्क किया गया था। उन्होंने बताया कि मुलजिम मौके से फ़रार हो गए हैं और इस सम्बन्धी आगे जांच और एफ. आई. आर प्रक्रिया अधीन है।

LEAVE A REPLY