‘आप’ की सरकार बनने पर एससी वर्ग की तरक्की और खुशहाली के लिए बेहतर योजनाएं लागू करेंगे- हरपाल सिंह चीमा

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री चन्नी को दी चुनौती

अनुसूचित जाति (एससी वर्ग) को पांच-पांच मरले के प्लाट और ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले मुलाजिमों को 1-1 करोड़ रूपये दे चन्नी सरकार- राघव चड्ढा

कहा, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एससी वर्ग के हमदर्द होने का कर रहे हैं ड्रामा

कांग्रेस ने एससी वर्ग को हमेशा वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया- चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा, ‘‘बाबा साहब तेरा सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा।’’

चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह-प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चुनौती दी है कि अनुसूचित जातियों के परिवारों को पांच-पांच मरले के प्लाट और कोरोना महामारी समेत अन्य ड्यूटियां निभाते समय जान गंवाने वाले मुलाजिमों, विशेषकर दलित वर्ग के मुलाजिमों को 1- 1 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद तुरंत दें।

Ratan Lal Tata के लिए कैसे फायदेमंद होगी Air India की डील

उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री चन्नी ऐसा नहीं करते तो 2022 के चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनाकर अरविंद केजरीवाल अनुसूचित जाति (एससी वर्ग) के परिवारों को 5-5 मरले के प्लाट और नौकरियों के दौरान शहीद होने वाले सभी मुलाजिमों को एक-एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद देंगे। पार्टी मुख्यालय से मंगलवार को ‘आप’ नेता राघव चड्ढा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे और इस मौके पर पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग भी मौजूद रहे।

नींद न आना हो सकता है बड़ी बीमारी का कारण, ऐसे रह सकते हैं स्वस्थ

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एससी वर्ग के हमदर्द होने का ड्रामा करते हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री ने न तो एससी वर्ग के मुलाजिमों को 1- 1 करोड़ की आर्थिक मदद दी और न ही एससी वर्ग के परिवारों को 5-5 मरले के प्लॉट दिए, जबकि कांग्रेस पार्टी ने 2017 के चुनावों के समय अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्लॉट देने का वादा किया था।’’

अनैतिक शक्तियाँ सत्य का विनाश कर रही हो तो नैतिकता का पाठ आत्मघाती होता है

राघव चड्ढा ने दावा किया कि ‘आप’ सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही एससी वर्ग के सच्चे हमदर्द और शुभचिंतक हैं, क्योंकि उन्होंने कोरोना महामारी समेत अन्य प्रकार की ड्यूटियां निभाते समय कुर्बान होने वाले एससी वर्ग के मुलाजिमों को 1- 1 करोड़ रूपये की मदद दी है। यहां तक कि कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाली सफाई सेवक महिला मुलाजिमों के परिवार को भी एक करोड रुपए की मदद दी गई। इसके अलावा एससी वर्ग के बच्चों को उच्च स्तरीय नौकरियां प्राप्त करने में मदद के लिए ‘जय भीम योजना’ लागू की गई है, जिसके अधीन आईएएस/आईपीएस/आईआईटी और अन्य परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाई जाती है और बच्चे को खर्चे के लिए विशेष राशि दी जाती है।

आखिर क्यों जरूरी है लहसुन खाना सेहत के लिए

इसी तरह एससी वर्ग के बच्चों को विदेश जाने में भी मदद की जाती है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में केजरीवाल द्वारा स्कूल शिक्षा में किए सुधारों का एससी वर्ग के बच्चों को भी सबसे अधिक लाभ हुआ है। राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एससी वर्ग को एक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इस वर्ग की तरक्की के लिए कोई काम नहीं कर रहे। जबकि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल समर्पण की भावना के साथ एससी वर्ग की तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। इस कारण कहा जाता है कि ‘‘बाबा साहब तेरा सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा।’’

हर बीमारी का इलाज 1 वीडियो में Dr. Biswaroop Roy Chowdhury

इस मौके पर ‘आप’ के वरिष्ठ एवं नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल बादल ने एससी वर्ग को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। पंजाब में एससी वर्ग के बच्चों का करोड़ों रूपये का वजीफा कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत खा गए। चन्नी सरकार कथित आरोपी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसका बचाव कर रही है। चीमा ने कहा कि पंजाब में एससी वर्ग के बच्चों को यूपीएससी, पीपीएससी और अन्य मुकाबलों की तैयारी के लिए चलाए जाने वाले प्रशिक्षण केंद्र बंद हो गए हैं और न ही 2500 रूपये पेंशन मिल रही है, न ही क्या 53 हजार रूपये का शगुन मिल रहा है। इसलिए पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर एससी वर्ग की तरक्की और खुशहाली के लिए अच्छी योजनाएं लागू की जाएंगी।

LEAVE A REPLY