आंगनवाड़ी जत्थेबंदियों की तरफ से सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री के साथ माँगों सम्बन्धी मीटिंग

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मुलाजिमों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। इसी लड़ी के अंतर्गत आज यहाँ सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर की तरफ से अलग-अलग आंगनवाड़ी जत्थेबंदियों के साथ मीटिंग की गई। यह मीटिंग बड़े ही सुखद माहौल में हुई।

घर बैठे करें बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज || Dr.Biswaroop Roy Chowdhury

इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया है कि आंगनवाड़ी मुलाज़ीम यूनियन ( रजि.), आंगनवाड़ी मुलाज़ीम यूनियन पंजाब (सीटू), ऑल इंडिया आंगनवाड़ी वर्कज़/ हैल्परज़ यूनियन, (एटक) और पंजाब नेशनल क्रैच यूनियन (सीटू) के साथ माँगों संबंधी हुई मीटिंग में आंगनवाड़ी मुलाजिमों की माँगों सम्बन्धी विचार-विमर्श किया गया।

वजन न बढ़ने की परेशानी होगी ठीक, महीनों में बढ़ेगा वजन | Weight gain

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आंगनवाड़ी यूनियन वर्करों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी जायज़ माँगों को जल्द स्वीकृत कर लिया जायेगा। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री सुमेर सिंह गुर्जर, डायरैक्टर, सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास श्री अरविन्द पाल सिंह संधू विशेष तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY