अरविंद केजरीवाल का ‘मिशन पंजाब’ दौरा दो दिन के लिए स्थगित, 22 नवंबर मोगा से शुरू करेंगे `मिशन पंजाब’ दौरा 

काले कृषि कानून रद्द होने पर किसानों के जश्र में शामिल होंगे ‘आप’ पंजाब के सभी वॉलंटियर 

 ‘आप’ द्वारा जिला स्तर पर कराया जाएगा श्री सुखमनी साहिब का पाठ 

चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मोगा से शुरू किया जाने वाला ‘मिशन पंजाब’ दौरा 22 नवंबर तक स्थगित किया गया है, क्योंकि ‘आप’ पंजाब के सभी वॉलंटियर तीनों काले कृषि कानून रद्द होने की खुशी में पंजाब के किसानों के जश्र में शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी ने अन्नदाता की खुशी को देश की खुशनसीबी बताया है और इसके लिए किसानों द्वारा एक वर्ष से अधिक समय तक किए गए संघर्ष और अपना जीवन बलिदान करने वाले सात सौ किसान शहीदों को सलाम किया है।

3 कृषि कानून रद्द होने पर Cm Channi का बड़ा बयान

पार्टी मुख्यालय से शुक्रवार को जारी सूचना में आम आदमी पार्टी द्वारा कहा गया कि इतिहास इस किसानी संघर्ष को हर मोर्चे पर याद करेगा। यह जीत किसान की हिम्मत, जज्बे, हौसले और उम्मीद की जीत है, हर उस परिवार की जीत है, जिसने दिन-रात की परवाह किए बिना, धूप-बारिश से बेपरवाह होकर, आंधी-तूफान से जुझते हुए अपने जीवन को दांव पर लगाकर पंजाब के भविष्य को सुरक्षित किया है। अरविंद केजरीवाल समेत पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने पंजाब समेत समूचे देशवासियों को तीनों काले कृषि कानून रद्द किए जाने पर बधाई दी और ‘आप’ के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने लड्डू बांटकर खुशी व्यक्त की।

कृषि कानून वापसी पर Arvind Kejriwal का बड़ा बयान

‘आप’ द्वारा जिला स्तर पर रख जाएगा श्री सुखमनी साहिब का पाठ 
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब द्वारा तीनों काले कृषि कानून रद्द होने की खुशी में जिला स्तर पर श्री सुखमनी साहिब का पाठ कराए जाने की घोषणा की गई है। हर जिले के प्रभारी और कार्यकर्ता श्री सुखमनी साहिब का पाठ कराते हुए पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे।

LEAVE A REPLY